ऋषिकेश में हाथी ने तोड़ी दीवार, फसल की बर्बाद
ऋषिकेश के सप्तऋषि क्षेत्र में हाथी ने कॉलोनी की दीवार, लोहे का गेट और फसल को भी नुकसान पहुंचाया। कॉलोनी वासियों ने शोर मचाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: सप्तऋषि क्षेत्र में हाथी ने जमकर तांडव मचाया। हाथी ने कॉलोनी की दीवार, लोहे का गेट और फसल को भी नुकसान पहुंचाया। कॉलोनी वासियो ने शोर मचाकर बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
शांतिकुंज और सप्तऋषि पुलिस चौकी के सामने राजाजी पार्क का जंगल है। वहीं हाइवे से कुछ दूरी पर कई कॉलोनी बनी हुई है। गुरूवार देर रात हाथी ने सप्तऋषि पुलिस चौकी के सामने यूपी हैंडीक्राफ्ट की कॉलोनी में जमकर तांडव मचाया।
पहले हाथी ने कॉलोनी की दीवार को तोड़ अंदर प्रवेश किया। उसके बाद उसने कॉलोनी के दूसरे छोर में लगे लोहे का गेट भी तोड़ दिया। स्थानीय निवासी हरीश ढोंढ़ीयाल, रतन, बंटी, पूजा, दीपक, रोहित और प्रकाश ने बताया कि जंगल से लगा होने के कारण अक्सर कालोनी में हाथी घुसकर तांडव मचाता है।
बताया कि उन लोगों ने जंगल की ओर से एक दीवार बनाने के लिए कई बार आग्रह किया, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बताया कि दिवार बनने से हाथी के साथ ही अन्य जंगली जानवर कालोनी में नहीं घुस पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।