Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश : खेत में देख-रेख करने गए ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, एम्‍स ऋषिकेश में कराया भर्ती

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 04:11 PM (IST)

    राजाजी नेशनल पार्क की सीमा पर लगे राजस्व ग्राम बुकुंडी (डंडक) में इन दिनों हाथी की आमद परेशानी का सबब बानी हुई है। सोमवार सुबह हाथी ने स्थानीय निवासी एक व्यक्ति पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

    Hero Image
    राजाजी पार्क की सीमा पर लगे राजस्व ग्राम बुकुंडी (डंडक) में हाथी की आमद परेशानी का सबब बानी हुई है।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। राजाजी नेशनल पार्क की सीमा पर लगे राजस्व ग्राम बुकुंडी (डंडक) में इन दिनों हाथी की आमद परेशानी का सबब बानी हुई है। सोमवार सुबह हाथी ने स्थानीय निवासी एक व्यक्ति पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम मुकुंदी निवासी दयाराम बडोला पुत्र स्व. दर्शनलाल बडोला सोमवार की सुबह घर के समीप अपने खेत पर खड़े थे। इतने में झाड़ी से हाथी निकलकर आया और उनकी तरफ भागा। हाथी ने पास ही गौशाला के लिये बने बांस के टांट को उखाड़ते हुए दयाराम बडोला को टांट से धक्का दे दिया। जिससे दयाराम बडोला खेत मे गिर गए। हाथी ने दयाराम बडोला के पीछे खेत की ओर ही दौड़ लगा दी। किसी तरह उन्होंने हो-हल्ला मचा कर और वहां से भागकर जान बचाई। वहां से निकलकर उनके पड़ौस में ही एक अन्य घर में जा पंहुचा। हाथी ने घर के बाहर रखे बर्तन इधर-उधर बिखेर दिए। इस बीच ग्रामीणों ने एकत्र होकर हल्ला मचाया जैसे हाथी वहां से जंगल की ओर भाग गया। हाथी के हमले में घायल दयाराम बडोला को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

    स्थानीय निवासी राजेंद्र बडोला ने बताया कि इससे कुछ देर पहले हाथी ने बुकंडी निवासी राजेंद्र चौधरी को भी दौड़ाया। उन्होंने बताया कि अभी भी हाथी गांव के आसपास ही घूम रहा है। जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। गांव में हाथी की आमद से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को राजाजी नेशनल पार्क में छोड़ने की अपील की है।

    ---------------------- 

    तीन दिन से लापता बालक हरिद्वार से बरामद

    ऋषिकेश में तीन दिन से लापता एक बालक को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद किया है। पुलिस ने बालक को स्वजन को सौंप दिया है। इस मामले में मोनिका पत्नी राकेश कुमार निवासी गली पांच, शांति नगर ने ऋषिकेश कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि भांजा निखिल (13 वर्ष) 30 दिसंबर की शाम 5:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। आस-पड़ोस में काफी खोजबीन करने पर भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि बालक की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच की गई। इसके अलावा ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला तथा आसपास क्षेत्र में पुलिस टीमों की मदद से बालक की तलाश शुरू की गई। रविवार को पुलिस ने बालक को हरकीपैड़ी क्षेत्र हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के पश्चात बालक को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:- पिकनिक मनाने मालदेवता गए थे दोस्‍त, हाथी ने युवक को पटककर मार डाला; दो ने भागकर बचाई जान