Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electricity Bill Uttarakhand: घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 25 से 40 पैसे तक बढ़ा, यहां जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा भार

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 07:51 AM (IST)

    Electricity Bill Uttarakhand घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 25 से 40 पैसे तक बढ़ा दिए गए हैं। अन्य घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 25 से 40 पैसे तक बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही फिक्स चार्ज में भी 15 से 20 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह वृद्धि की गई है। अधिक बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिल में 300 रुपये से अधिक की वृद्धि होगी।

    Hero Image
    Electricity Bill Uttarakhand: फिक्स चार्ज में भी की गई 15 रुपये प्रति किलोवाट की बढ़ोतरी

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Electricity Bill Uttarakhand: बिजली के नए टैरिफ में बीपीएल और हिमाच्छादित उपभोक्ताओं के लिए दरों को नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन अन्य घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 25 से 40 पैसे तक बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही फिक्स चार्ज में भी 15 से 20 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह वृद्धि की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हिसाब से यदि आप महीने में 200 से 400 यूनिट तक खर्च करते हैं तो आपका बिजली बिल डेढ़ सौ से दो सौ रुपये तक बढ़ गया है। अधिक बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिल में 300 रुपये से अधिक की वृद्धि होगी। इसके अलावा छोटे-बड़े उद्योगों के लिए भी प्रति यूनिट 15 पैसे से 50 पैसे तक बढ़ाए गए हैं।

    घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दर वृद्धि

    • श्रेणी, विद्युत मूल्य, प्रस्तावित दर, नई दर
    • 0 से 100 यूनिट, 3.15, 3.65, 3.40
    • 101 से 200 यूनिट, 4.60, 5.43, 4.90
    • 201 से 400 यूनिट, 6.30, 7.56, 6.70
    • 400 यूनिट से अधिक, 6.95, 9.17, 7.35

    घरेलू उपभोक्ता

    • श्रेणी, विद्युत मूल्य, प्रस्तावित दर, नई दर
    • चार किलोवाट तक, 510, 6.63, 5.40
    • 25 किलोवाट तक, 6.70, 8.71, 7.35
    • 75 किलोवाट से ऊपर, 6.80, 8.84, 7.35
    • विज्ञापन होर्डिंग, 7.50, 9.75, 8.20
    • सरकारी संस्थान 25 किलोवाट, 5.40, 7.02, 5.70
    • सरकारी संस्थान 25 किलोवाट से अधिक, 5.15, 6.70, 5.50

    एलटी इंडस्ट्री

    • श्रेणी, विद्युत मूल्य, प्रस्तावित दर, नई दर
    • 25 किलोवाट तक, 5.45, 6.44, 5.40
    • 25 किलोवाट से अधिक, 5.15, 6.44, 5.40

    एचटी इंडस्ट्री

    • श्रेणी, विद्युत मूल्य, प्रस्तावित दर, नई दर
    • 1000 किलोवोल्ट तक, 5.50, 7.10, 6.00
    • 1000 किलोवोल्ट से अधिक, 5.90, 7.63, 6.40
    • मिश्रित भार, 6.50, 8.32, 6.90
    • गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी, 6.90, 9.11, 7.45
    • रेलवे ट्रैक्शन, 6.10, 8.05, 6.60
    • ईवी चार्जिंग स्टेशन, 6.25, 7.56, 7.00