डीएवी कॉलेज में शुरू हुआ चुनावी रैलियों का दौर, पढ़िए पूरी खबर Dehradun News
छात्रसंघ चुनावों में अभी लगभग दो महीने का समय बाकी है लेकिन डीएवी कॉलेज अभी से चुनावी रंग में रंग गया है।
देहरादून, जेएनएन। छात्रसंघ चुनावों में अभी लगभग दो महीने का समय बाकी है, लेकिन डीएवी कॉलेज अभी से चुनावी रंग में रंग गया है। कॉलेज में दाखिला लेने पहुंच रहे छात्रों के बीच छात्र संगठन अपनी पैठ बनाने के लिए हर दाव खेल रहे हैं। छात्रों के दाखिलों के फार्म भरने से लेकर उनकी फीस जमा करने तक की जिम्मेदारी छात्र संगठनों ने ले रखी है। दूसरी ओर शुक्रवार से कॉलेज में रैलियों का दौर भी शुरू हो गया है। पहले दिन एबीवीपी और एनएसयूआइ ने परिसर में खूब हो-हल्ले के साथ रैली निकाली।
एबीवीपी के दोनों गुटों ने निकाली रैली
12 सालों से डीएवी कॉलेज में एकछत्र राज कर रही एबीवीपी में बड़ी दरार पड़ चुकी है। कॉलेज में पिछले पांच सालों में अध्यक्ष रहे छात्र नेताओं ने संगठन के फरमान से हट कर अपना कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतारना तय किया है। वहीं संगठन के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने संगठन की ओर से अगल कैंडिडेट उतारने पर हामी भरी है। शुक्रवार को कॉलेज में एक बजे रैलियां निकलना शुरू हुई तो पहले संगठन ने मुख्य गुट से रैली निकाली। फिर संगठन से अलग हुए गुट ने रैली निकाली। एक-दूसरे की रैली के समय छात्र रैली का मनोबल गिराने के लिए खूब हल्ला करने लगे।
एनएसयूआइ के दोनों गुटों ने साथ निकाली रैली
एक ओर अपनी एकजुटता से पहचान बनाने वाले एबीवीपी संगठन में दरार बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर एनएसयूआइ के दोनों गुटों में दूरी कम हो रही है। दोनों गुट एक दूसरे के समर्थन में दिख रहे हैं। शुक्रवार को डीएवी कॉलेज में संगठन के सभी पुराने नेताओं ने एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली निकाली। पूरे परिसर में एनएसयूआइ जिंदाबाद के नारे लगाते रैली जहां से निकलती अपना ध्यान खींचने पर मजबूर कर देती। एनएसयूआइ नेता विनीत प्रसाद भट्ट ने बताया कि संगठन इस बार डीएवी में छात्रसंघ चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। एनएसयूआइ के सभी नेता एक मंच पर आकर इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।