Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स ऋषिकेश में नौकरी के नाम पर पूर्व सैनिक के बेटे से आठ लाख रुपये ठगे

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 01 Nov 2021 10:20 PM (IST)

    भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में नौकारी के नाम पर एक पूर्व सैनिक के बेटे से आठ लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पीड़ि‍त ...और पढ़ें

    Hero Image
    एम्स ऋषिकेश में नौकरी के नाम पर पूर्व सैनिक के बेटे से आठ लाख रुपये ठगे।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में खटीमा निवासी पूर्व सैनिक के बेटे को पक्की नौकरी दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों ने उससे आठ लाख रुपये ठग लिए। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी और ना ही पैसे वापस मिले तो पीड़ि‍त युवक के पिता ने इसकी शिकायत सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से की। जिसके बाद कोतवाली ऋषिकेश में दो आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सैनिक कौस्तुबानंद जोशी निवासी नौगवाठग्गू वार्ड नंबर 17 खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर ने इस मामले में बीते 14 अक्टूबर को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। उन्होंने इस मामले की शिकायत कर उसने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की। उसके बाद सोमवार को इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता कौस्तुबानंद जोशी ने बताया कि उनका पुत्र गोविंद जोशी पिछले तीन वर्षों से ऋषिकेश एम्स में संविदा में काम करता है।

    दो वर्ष पूर्व संजय शर्मा निवासी ऋषिकेश और अर्जुन पाल निवासी श्यामपुर ऋषिकेश ने उनके पुत्र को एम्स में पक्की नौकरी दिलाने के बदले 12 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद आरोपितों ने पैसे कम करते हुए आठ लाख रुपये देने का कहा। जिसके बाद गोविंद ने अपने एक रिश्तेदार से चार लाख रुपये कर्ज लेकर कुल आठ लाख रुपये संजय शर्मा और अर्जुन पाल को दिए थे। दो वर्ष बीत गए मगर गोविंद की पक्की नौकरी नहीं लगी। जब उन्होंने संजय शर्मा से पैसे वापस मांगे तो उसने कहा कि पैसे अर्जुन पाल से ले लो। पुलिस के मुताबिक इस मामले में संजय शर्मा और अर्जुन पाल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें:- ऋषिकेश में जुआ खेलते सात लोग गिरफ्तार, 80 हजार रुपये बरामद