Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए 'अन्नपूर्णा' बने मसूरी के आठ दोस्त, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 27 Apr 2021 09:31 AM (IST)

    सेवाभाव की ऐसी ही अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं पहाड़ों की रानी मसूरी के आठ दोस्त। मित्रों की इस मंडली ने मसूरी में ऐसे परिवारों तक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है जिनके यहां सभी सदस्य कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

    Hero Image
    मसूरी के छह दोस्तों ने कोरोना संक्रमित परिवार को खाना भेजने के लिए पहल अभियान शुरू किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना बेहद घातक है। हर कोई यह बात अच्छी तरह समझ चुका है। इसीलिए किसी भी घर में एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर पूरा परिवार उसका ख्याल रखने में जुट जाता है। लेकिन, सोचिए अगर पूरा परिवार ही संक्रमण की चपेट में आ जाए तो...। तब जरूरत होती है समाज के सहयोग और सेवाभाव की। सेवाभाव की ऐसी ही अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं पहाड़ों की रानी मसूरी के आठ दोस्त। मित्रों की इस मंडली ने मसूरी में ऐसे परिवारों तक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, जिनके यहां सभी सदस्य कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वह रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे परिवारों को भोजन और पानी की बोतलें उपलब्ध करा रहे हैं। इन दोस्तों ने अपने इस अभियान को नाम दिया है 'पहल'। इन मददगार दोस्तों में से किसी का होटल है तो किसी का अन्य व्यवसाय। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना 100 जरूरतमंदों को मदद

    इस टीम के सदस्य अनमोल जैन बताते हैं कि वह और उनके दोस्त यह पुनीत कार्य एक सप्ताह से कर रहे हैं। अभी उनकी टीम रोजाना एक ढाबे में भोजन के 100 पैकेट तैयार करती है। इसके बाद स्कूटी और बाइक से ये पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाते हैं। भोजन में पौष्टिकता का ख्याल रखते हुए रोटी, दाल, हरी सब्जी, चावल और सलाद शामिल रहता है। भोजन के हर पैकेट के साथ पानी की एक बोतल भी दी जाती है ताकि संक्रमितों को स्वच्छ पेयजल मिले। यह टीम घर के बाहर भोजन के पैकेट और पानी रखने के बाद उक्त परिवार को फोन से इसकी सूचना देती है। जब परिवार को कोई सदस्य भोजन और पानी लेकर चला जाता है तो टीम भी वापस हो जाती है।

    मदद के लिए बनाया वाट्सएप ग्रुप

    अनमोल और उनके दोस्तों ने जरूरतमंदों की जानकारी जुटाने के लिए वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया है। इसमें शहर की आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारियों को जोड़ रखा है। जिनके माध्यम से इस टीम को जरूरतमंदों की जानकारी मिलती है। वाट्सएप पर संक्रमित परिवार की जानकारी मिलते ही पूरी टीम उसकी मदद के लिए जुट जाती है। 

    ऐसे हर परिवार की मदद का संकल्प

    अनमोल ने बताया कि दो परिवारों की मदद से यह सेवा शुरू की थी। अब उनकी टीम ने संकल्प लिया है कि शहर के ऐसे हर परिवार तक भोजन और पानी पहुंचाया जाएगा, जिसमें सभी संक्रमण से जूझ रहे हैं। यह मदद परिवार का होम क्वारंटाइन पूरा होने तक जारी रहेगी।

    ऑक्सीजन बैंक बनाने का प्रयास

    अनमोल की टीम कोरोना संक्रमितों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए भी प्रयासरत है। इसके लिए यह टीम ऑक्सीजन सिलिंडर बैंक बना रही है। अनमोल ने बताया कि इसके लिए विभिन्न जगहों से 14 ऑक्सीजन सिलिंडर एकत्र कर उन्हें रीफिल करवाया गया है। मसूरी में किसी को भी ऑक्सीजन की कमी होने पर उसे ये सिलिंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा वह मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर भी खरीदने जा रहे हैं। जिन्हें संक्रमण के दौरान ऑक्सजीन का स्तर चेक करने के लिए मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह है टीम-8

    अनमोल जैन, संदीप साहनी, संजय अग्रवाल, रजत कपूर, रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, सतीश जुनेजा, नागेंद्र।

    यह भी पढ़ें-देहरादून में कोरोना संक्रमितों को संजीवनी दे रहे महाकाल के दीवाने

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें