प्रतापनगर क्षेत्र के चांठी- मोटना के पास कार खाई में गिरी, युवक की मौत, पहले ही उतर गए थे वाहन में सवार तीन अन्य युवक
वाहन अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरा जिससे विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान रुचि देवी ने बताया कि विक्रम सिंह देहरा ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, लंबगांव: प्रतापनगर क्षेत्र के चांठी- मोटना गांव के पास वैगनआर कार गाड़ी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को मोटणा गांव से गांव के चार लोग सामान लेने के लिए वाहन से चांठी गए थे। दोपहर के तीन बजे करीब घर लौटते समय गांव के समीप ही वाहन में सवार तीन लोग समान उतारने के लिए वाहन से उतर गए।
इसके बाद विक्रम सिंह (25 वर्ष) ने वाहन को आगे ले जाने लगा तो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरा, जिससे विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान रुचि देवी ने बताया कि विक्रम सिंह देहरादून होटल में नौकरी करता था और आजकल गांव की एक शादी में शामिल होने गांव आया था। बताया जा रहा है कि वाहन गांव के प्रवीण सिंह का था और विक्रम उसके वाहन लेकर चांठी गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना लंबगांव को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एस रावत ने बताया कि शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सात जून से लापता युवक का शव नदी से बरामद
नैनबाग : चार दिन पहले नैनबाग से लापता हुए व्यक्ति का शव रविवार को नैनबाग बाजार के नीचे यमुना नदी किनारे बरामद हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मसूरी भेजा गया।
थाना कैम्पटी के ग्राम थुरेटी निवासी सुल्तान ङ्क्षसह को सात जून की रात स्वास्थ्य खराब होने पर स्वजन उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग लाए, जहां से वह रात्रि को अचानक गायब हो गया। काफी खोज के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो स्वजन ने थाना कैम्पटी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। व्यक्ति के डूबने की आशंका पर एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की ओर से नदी किनारे भी उसकी तलाश की गई। रविवार को सुल्तान ङ्क्षसह का शव नैनबाग पुलिस चौकी के समीप यमुना नदी से बरामद हुआ। पुलिस व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से शव को नदी किनारे से सड़क तक पहुंचाया गया। नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर ङ्क्षसह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मसूरी भेजा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।