Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के माजरा क्षेत्र में जल्द दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    माजरा और आसपास के क्षेत्र में पेयजल किल्लत से जल्द निजात मिलने की उम्मीद जगी है। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने क्षेत्रवासियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    देहरादून के माजरा क्षेत्र में जल्द दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। माजरा और आसपास के क्षेत्र में पेयजल किल्लत से जल्द निजात मिलने की उम्मीद जगी है। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने क्षेत्रवासियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्षद नीरज सेठी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से माजरा अपर जोन, लोअर जोन, निरंजनपुर और सेवलाकलां में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। यहां जल निगम की केंद्रीय भंडार शाखा ने अमृत योजना के तहत नई लाइन बिछाने का कार्य किया। जिसके बाद से ही यहां व्यवस्था पटरी से उतर गई। ब्राह्मणवाला, उदय विहार, सेवला कलां, वालिया मोहल्ला, गंगोत्री एन्क्लेव, राजीव जुयाल मार्ग, उमंग विहार, नेहरू विहार समेत तमाम कालोनियों में लोग पेयजल को तरस रहे हैं।

    बताया कि जल संस्थान व पेयजल निगम की आपसी खींचतान का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए विधायक विनोद चमोली ने मंगलवार को जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सप्ताह के भीतर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें ट्यूबवेल की मोटर बदलने के साथ ही क्षेत्र के मध्य में स्थित ओवरहेड टैंक में भंडारण की उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

    जल्द शुरू होगा सीवर लाइन दुरुस्त करने का कार्य

    जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर स्मार्ट सिटी और जल संस्थान के अधिकारियों ने सुभाष रोड और कान्वेंट रोड पर सीवर की समस्या का जायजा लिया। उन्होंने सीवर लाइन दुरुस्त करने का खाका तैयार किया। बताया कि जल्द क्षेत्रवासियों को समस्या से निजात मिल जाएगी।

    सोमवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट, सहायक अभियंता अब्दुल रशीद निरीक्षण को पहुंचे। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति की उपाध्यक्ष पूनम शर्मा ने उन्हें क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। जिस पर अधिकारियों ने सीवर की मरम्मत को लेकर प्लान प्रस्तुत किया और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान एसबीआइ के शाखा प्रबंधक दिनेश नेगी, डा. अशोक अरोड़ा, परवीन नंदा, संतोष थपलियाल आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-समय पर मानदेय न मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नाराज, कई जिलों में दो माह से नहीं मिला वेतन

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें