Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dreamers Edu Hub में मनाया गया रक्षाबंधन, संस्थापक को सैकड़ों बहनों ने बांधी राखी

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:37 PM (IST)

    रक्षाबंधन के अवसर पर Dreamers Edu Hub में संस्थापक हरिओम चौधरी को छात्राओं से सैकड़ों राखियां मिलीं। चौधरी भावुक हो गए क्योंकि पूरा कैंपस छात्राओं से भरा था जो उन्हें राखी बांधने के लिए उत्सुक थीं। चौधरी ने कहा कि उन्हें सगी बहन की कमी महसूस नहीं होती। यह आयोजन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक था और संस्थान के इतिहास में यादगार बन गया।

    Hero Image
    रक्षाबंधन पर Dreamers Edu Hub में संस्थापक को बंधी सैकड़ों राखियां

    ब्रांड डेस्क, देहरादून। आज, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, Dreamers Edu Hub में एक अद्भुत और भावुक माहौल देखने को मिला। संस्थान के संस्थापक, हरिओम चौधरी, को अपनी "बहनों" से सैकड़ों राखियां मिलीं। यह नजारा इतना भावनात्मक था कि चौधरी भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा कैंपस छात्राओं से भरा हुआ था, जो अपने हरिओम सर को राखी बांधने के लिए उत्सुक थीं। कतारें इतनी लंबी थीं कि मानो बहनों का सागर उमड़ आया हो। हर छात्रा के चेहरे पर अपने भाई के प्रति स्नेह और सम्मान की झलक साफ दिखाई दे रही थी।

    इस अवसर पर, हरिओम चौधरी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, मेरी कोई सगी बहन या भाई नहीं है, लेकिन आज मुझे इस बात का जरा भी एहसास नहीं होता। जब इतनी सारी बहनें एक साथ आकर राखी बांधती हैं, तो यह एहसास होता है कि मुझे भगवान ने बहुत कुछ दिया है।" उनके ये शब्द सुनकर कई छात्राओं की आंखें नम हो गईं। यह सिर्फ एक राखी का त्योहार नहीं था, बल्कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का एक अनुपम उदाहरण था।

    Dreamers Edu Hub का यह आयोजन एक संदेश देता है कि परिवार सिर्फ खून के रिश्तों से नहीं बनता, बल्कि प्यार, सम्मान और स्नेह से भी बनता है। यह दिन संस्थान के इतिहास में एक यादगार पल बन गया, जो यहां के छात्रों और शिक्षकों को हमेशा भाईचारे और पारिवारिक बंधन की याद दिलाता रहेगा।