Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. कुमार बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति, डा. संजय जसोला अब महानिदेशक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का संभालेंगे जिम्मा

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 10:22 PM (IST)

    पंतनगर विवि के कुलपति रहे डा. जे कुमार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति बनाए गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं लगातार ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिल यूनिवर्सिटी के निवर्तमान कुलपति डा. संजय जसोला को स्मृति चिह्न भेंट करते नए कुलपति डा. जे कुमार। विवि

    जागरण संवाददाता, देहरादून: पंतनगर विवि के कुलपति रहे डा. जे कुमार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति बनाए गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं, लगातार तीन बार कुलपति पद पर आसीन रहे डा. संजय जसोला अब महानिदेशक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का जिम्मा संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार शाम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में निवर्तमान कुलपति डा. जसोला को शिक्षकों ने उनके कार्यकाल के अनुभव और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर डा. जसोला ने मलेशिया, यूरोप, सिंगापुर समेत तमाम देशों के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा एजुकेशनल समूह के अध्यक्ष व चांसलर डा. कमल घनशाला ने उन्हें केंद्र सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठान से हिल यूनिवर्सिटी में कुलपति पद पर लाकर बेहद चुनौतियों के साथ उन पर विश्वास जताया। डा. जसोला ने अपनी कामयाबी का श्रेय डा. कमल घनशाला को दिया। वहीं, हिल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति डा. जे कुमार ने पंतनगर विश्वविद्यालय में लगभग साढ़े तीन दशक तक डीन, कुलसचिव और कार्यकारी कुलपति की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शिक्षाविद डा. कुमार के नाम पर दस पेटेंट भी दर्ज हैं व उनके 120 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। समारोह में नए कुलपति डा. जे कुमार ने डा. संजय जसोला को स्मृति चिह्न भेंट किया। समारोह को प्रो-वाइस चांसलर डा. च्योति छाबड़ा समेत कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया, निदेशक इंफ्रा डा. सुभाष गुप्ता, निदेशक फार्मेसी डा. नरदेव सिंह और डीन डा. विजय गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड: शिक्षकों की आवासीय परेशानी दूर करने के लिए बनेगी कार्ययोजना, पढ़‍िए पूरी खबर

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बोले जीवन में लक्ष्य लेकर बढ़ें आगे

    ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में स्टूडेंट इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि इंसान एक समय में कई रुचियां रख सकता है, लेकिन उसका लक्ष्य सिर्फ एक होना चाहिए। अच्छे कैलिबर वाले लोग अपने जीवन में कभी भी करियर बैकअप प्लान नहीं रखते, वह पूरी ताकत से अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करते हैं।

    उन्होंने कहा कि हमें कभी भी अपनी नाकामयाबियों से डरना नहीं चाहिए। ऐसा करने पर नाकामयाबियां भी सफलता में बदल सकती हैं। 20 से 40 तक हमारी प्राइम उम्र होती है और इस दौर में की गई मेहनत हमारा भविष्य निश्चित करती है। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल डा. संजय जसोला, यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. जे कुमार, प्रो. वीसी, डा. ज्योति छाबड़ा, रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- वैक्सीन ने किया बचाव, सामान्य स्थिति में मरीज; वैक्सीन से मरीज को कोरोना से लड़ने में मिलती है मदद