Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीत की दुनिया में खास पहचान बना रही हैं दून की ये म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर, जानिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jul 2019 08:28 PM (IST)

    दून की सोनल प्रधान खास पहचान बना रही हैं। ब्लैंक माया-2 समेत कई बड़ी फिल्मों के लिए गीत लिख चुकी सोनल प्रधान अपनी आवाज का जादू भी बिखेर रही हैं।

    संगीत की दुनिया में खास पहचान बना रही हैं दून की ये म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर, जानिए

    देहरादून, जेएनएन। संगीत की दुनिया में दून की सोनल प्रधान खास पहचान बना रही हैं। ब्लैंक, माया-2 समेत कई बड़ी फिल्मों के लिए गीत लिख चुकी सोनल प्रधान अपनी आवाज का जादू भी बिखेर रही हैं। अब जल्द ही सोनल बड़े बैनर की फिल्म के लिए गीत देने वाली हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण से खास बातचीत में म्यूजिक डायरेक्टर और गायिका सोनल प्रधान ने बताया कि अब वह गायिकाके रूप में खुद को तैयार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह ब्लैंक फिल्म में 'तुझमें है आग बाकी.', 'हिम्मत करजा आगे.' और माया-2 में 'अपने जिस्म से.' गाने गा चुकी हैं, जिन्हें खासा पसंद किया गया। इससे उनमें आत्मविश्वास जगा और उन्होंने गायिका बनने की ओर कदम बढ़ाया। इसके अलावा भी वह जी म्यूजिक में 'गणपति देवा.' के साथ अन्य कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं। 

    बताया कि हाल ही में उन्हें बड़े बैनर की फिल्म में भी मौका मिला है, जिस पर बात अंतिम चरण में पहुंच गई है। हालांकि, उन्होंने कांट्रेक्ट का हवाला देते हुए ज्यादा जानकारी नहीं दी और एक महीने का इंतजार करने की बात कही। दिल में रहती हैं दून की यादें सोनल प्रधान ने बताया कि वह भले ही देहरादून में नहीं रहती हैं, लेकिन दून की यादें हमेशा उनके दिल में रहती हैं। यहां बिताए बचपन की यादें वह कभी भुला नहीं सकतीं। सोनल ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय मां अनुराधा प्रधान और पिता एसपी प्रधान को देती हैं। उन्होंने हर कदम पर उन्हें प्रोत्साहन दिया। बताया कि उन्होंने कॉन्वेंट एंड जीजस मैरी से पढ़ाई की और उच्च शिक्षा ग्राफिक एरा से की। उनका घर हाथीबड़कलां में है।

    यह भी पढ़ें: रचना सिंह ने जीता मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब, मानव तस्करी के खिलाफ चलाएंगी मुहीम

    यह भी पढ़ें: अब सुपर स्टार सिंगर में आवाज का जादू बिखेरेगी दून की शिकायना

    यह भी पढ़ें: तरंग-2019: कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner