Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीस जनवरी से शुरू होगी देहरादून-जयपुर के बीच हवाई सेवा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jan 2019 09:24 PM (IST)

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अब पिंक सिटी जयपुर के लिए 20 जनवरी से स्पाइस जेट अपनी नई उड़ान शुरू करने जा रहा है। यह उड़ान गुलाबी नगरी जयपुर को देहरादून समेत अमृतसर व जम्मू से भी जोड़ेगी।

    बीस जनवरी से शुरू होगी देहरादून-जयपुर के बीच हवाई सेवा

    डोईवाला, जेएनएन। देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मुंबई की मायानगरी के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अब पिंक सिटी जयपुर के लिए 20 जनवरी से स्पाइस जेट अपनी नई उड़ान शुरू करने जा रहा है। स्पाइस जेट की यह उड़ान गुलाबी नगरी जयपुर को देहरादून समेत अमृतसर व जम्मू से भी जोड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार से आने वाले समय में पर्यटन, तीर्थाटन को बढ़ावा मिलने के साथ हवाई सेवाएं प्रदेश के आर्थिक विकास में काफी हद तक मददगार सिद्ध होंगी। देहरादून जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट में शुमार होने लगा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों की तादाद में भी इजाफा हो रहा है। एयरपोर्ट पर कई तरह की फैसिलिटी यात्रियों को दी जाने लगी है।

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से नए टर्मिनल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आने वाले समय में यात्रियों को देश के बड़े एयरपोर्ट जैसी और अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलने लगेंगी। एयरपोर्ट पर एक साथ 10 हवाई जहाजों की पार्किंग का लाभ भी मिल सकेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी से स्पाइस जेट अपनी नई हवाई सेवाओं को शुरू करने जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को स्पाइस जेट की नई हवाई सेवा सुबह 6:50 पर जयपुर से देहरादून के लिए उड़ान भरकर 8:20 पर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। यहां से 8:40 पर यह जम्मू के लिए उड़ान भरेगी। जम्मू से यह उड़ान 10 बजे जयपुर पहुंचेगी। 10:25 पर जयपुर से देहरादून के लिए उड़ान भरते हुए 11:35 पर विमान यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि 11:55 पर फिर यात्रियों को लेकर यह विमान अमृतसर 12:50 पर पहुंचेगा।

    वहां से 1:35 पर वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। एयरपोर्ट से यह जहाज 2:05 पर देहरादून से यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए उड़ान भर 3:55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट देश के प्रमुख 10 हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, बंग्लुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, जम्मू, अमृतसर, जयपुर व कुमाऊं के पंतनगर एयरपोर्ट से भी जुड़ गया है। वहीं, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कनेक्‍टिंग हवाई सेवा दिल्ली टू मुंबई, नागपुर, गोवा, कोलकाता का लाभ भी यात्रियों को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: दून से जल्द शुरू होंगी चार नई हवाई सेवाएं, ये शहर भी जुड़ेगा

    यह भी पढ़ें: दून से पंतनगर के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू, खराब मौसम के कारण लौटा विमान