दून स्टार कप फुटबाल टूर्नामेंट में दून स्टार और हिमालयन यूनाइटेड एफसी सेमीफाइनल में
रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम दून स्टार कप फुटबाल टूर्नामेंट में दून स्टार ने प्रेरणा एकेडमी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में हिमालयन यूनाइटेड एफसी ने केवाइसी को 5-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

जागरण संवाददाता, देहरादून : रोहित नेगी (केली) मेमोरियल प्रथम दून स्टार कप फुटबाल टूर्नामेंट में दून स्टार ने प्रेरणा एकेडमी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में हिमालयन यूनाइटेड एफसी ने केवाइसी को 5-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को दून स्टार व प्रेरणा एकेडमी के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। खेल के 13वें मिनट में दून स्टार के फारवर्ड डेनियल ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। इसके बाद 55वें मिनट में अनुज और 60वें मिनट में नितिन ने गोल दागकर दून स्टार को 3-0 से जीत दिला दी। चौथा क्वार्टर फाइनल हिमालयन यूनाइटेड व केवाइसी के बीच खेला गया। 15वें में हिमालयन यूनाइटेड के फारवर्ड राहुल ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 23वें मिनट में दीक्षांत व 32वें मिनट में आशीष ने गोल दाग बढ़त को 3-0 कर दिया। 47वें व 52वें मिनट में आशीष ने गोल दाकर हिमालयन यूनाइटेड एफसी को 5-0 से आगे कर दिया। 55वें मिनट में केवाइसी के फारवर्ड सिद्धू ने गोल दागकर स्कोर 5-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही।
इरिगेशन उत्तराखंड और सिडकुल देहरादून की जीत
तृतीय ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इरिगेशन उत्तराखंड ने डिफेंस इलेवन को 97 रन से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में सिडकुल देहरादून ने डीएसओ इलेवन को नौ विकेट से हराया। आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को इरिगेशन उत्तराखंड व डिफेंस इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। इरिगेशन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 142 रन बनाए। प्रकाश बिष्ट ने 37, शुभम चौधरी ने 33, शुभम जोशी ने 14 व अमित घई ने 17 व विकास रावत ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। डिफेंस इलेवन के आशीष बहुखंडी ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिफेंस इलेवन की टीम 14.4 ओवर में 45 रन ही बना सकी। सौरभ चौहान ने सर्वाधिक 11 रन का योगदान दिया। इरिगेशन के लिए प्रकाश बिष्ट व विकास रावत ने दो-दो विकेट चटकाए।
दूसरा मैच सिडकुल देहरादून व डीएसओ इलेवन के बीच खेला गया। पहले खेलने उतरी डीएसओ इलेवन की टीम 12.4 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। गौरव ने 10, महेंद्र रावत ने 14, रवि रावत ने 13 व लोकश पंत ने 15 रन बनाए। सिडकुल के मनीष थपलियाल ने पांच, अशोक कुमार व शानु प्रताप सिंह रावत ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में सिडकुल देहरादून ने सात ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीपक पंडित ने 18, संदीप कुमार ने नाबाद 25 व शानु प्रताप ने नाबाद 24 रन की पारी खेली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।