Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: सेलाकुई में परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, पांच घंटे बाद पाया काबू

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 04:54 PM (IST)

    रविवार को सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री बालाजी कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कंपनी में परफ्यूम, डियोड्रे ...और पढ़ें

    Hero Image

    औद्योगिक नगरी सेलाकुई में परफ्यूम बनाने वाली श्री बालाजी कंपनी में लगी भीषण आग को बुझाने में जुटी पुलिस व फायर टीम। 

    जागरण संवाददाता, विकासनगर : रविवार को सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री बालाजी कंपनी में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अपरान्ह करीब दो बजे लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी परिसर से उठते धुएं के गुब्बार आसमान में दूर तक दिखाई देने लगे। रविवार का दिन होने के कारण कंपनी में मात्र आठ-दस कर्मचारी ही मौजूद थे, जिन्होंने आग लगते ही समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

    fire 2

    श्री बालाजी कंपनी में परफ्यूम, डियोड्रेंट और एयर फ्रेशनर जैसे ज्वलनशील उत्पादों का निर्माण किया जाता है। आग लगते ही इन उत्पादों की बोतलें गर्म होकर फटने लगीं, जिससे बीच-बीच में तेज धमाके होते रहे और आग और अधिक भड़कती चली गई।

    सूचना मिलते ही थाना सेलाकुई से थानाध्यक्ष पीडी भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही अग्निशमन अधिकारी दया किशन पलड़िया के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं।

    fire 2

    दमकल कर्मियों ने सबसे पहले कंपनी परिसर में रखे गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला, ताकि आग और भयावह न हो। आग की विकरालता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई।

    फायर सर्विस सेलाकुई की टीम ने शुरुआत में आग को आसपास की फैक्ट्रियों तक फैलने से रोकने पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि पास में स्थित अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था।

    एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर विकासनगर, ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार से अतिरिक्त दमकल वाहन मंगाए गए। कुल 17 अग्निशमन गाड़ियों ने मिलकर करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम सात बजे के आसपास आग पर काबू पाया।

    fire 4

    इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों को हटाया। साथ ही समीप स्थित दो कंपनियों को भी एहतियातन खाली कराया गया और क्षेत्र से ज्वलनशील पदार्थों को हटाया गया।

    घटनास्थल पर एसपी देहात पंकज गैरोला और सीओ विकासनगर भास्कर लाल पूरे समय मौजूद रहे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करते रहे। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

    fire 3

    थानाध्यक्ष के अनुसार इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में सिलेंडर में गैस रिसाव से फ्लैट में लगी आग, बुजुर्ग दंपती झुलसे; कमरों में रखा सामान खाक

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में सिलेंडर में गैस रिसाव से फ्लैट में लगी आग, बुजुर्ग दंपती झुलसे; कमरों में रखा सामान खाक