Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun, Doon School Coronavirus News: देहरादून के प्रतिष्ठित द दून स्कूल में एक और छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, स्कूल बना कंटेनमेंट जोन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 11:23 AM (IST)

    Dehradun Doon School Coronavirus News प्रतिष्ठित द दून स्कूल में बुधवार को एक और छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रतिष्ठित द दून स्कूल में बुधवार को एक और छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मंगलवार को यहां सात छात्र और पांच शिक्षक संक्रमित पाए गए थे।

    Hero Image
    देहरादन के प्रतिष्ठित द दून स्कूल में एक और छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun, Doon School Coronavirus News प्रतिष्ठित द दून स्कूल में बुधवार को एक और छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मंगलवार को यहां सात छात्र और पांच शिक्षक संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित छात्रों और शिक्षकों को स्कूल परिसर में ही बने वेलनेस सेंटर में रखा गया है। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन हाई अलर्ट पर है। हर आने-जाने वाले की निगरानी के साथ सैनिटाइजेशन और गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। बुधवार को दून स्कूल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द दून स्कूल की डेवलपमेंट एंड एल्युमिनी रिलेशन एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर कृतिका जुगराण ने बताया कि संक्रमित छात्र और शिक्षकों के संपर्क में आए सभी लोग की आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। अब तक स्कूल की ओर से 1500 जांच करवाई जा चुकी हैं। स्कूल परिसर में टीकाकरण भी शुरू हो गया है। फिलहाल सभी कक्षाओं के छात्रों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-Dehradun, Doon School Coronavirus News देहरादून के प्रतिष्ठित द दून स्कूल के सात छात्र और पांच शिक्षक कोरोना संक्रमित

    दून स्कूल समेत चार क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए

    कोरोना संक्रमण बेकाबू होने की तरफ है। इसी के साथ कंटेनमेंट जोन भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को दून स्कूल समेत चार क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है। जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में दून स्कूल के उस हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिसके पूर्व में माल रोड, पश्चिम में सैय्यद मोहल्ला, उत्तर दिशा में चहारदीवारी व दक्षिण दिशा में चकराता रोड है। इसके अलावा दून में 43/1 मोहिनी रोड, बंजारावाला माफी स्थित वृंदावन गार्डन व 03-द्वारिका पुरी जीएमएस रोड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिलाधिकारी के अग्रिम आदेश तक कंटेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

    यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति हो रही भयावह, बुधवार को प्रदेश में मिले 1109 लोग संक्रमित

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें