Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून राइडर्स और आइटीएम ने क्रिकेट के लीग मैच जीते

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jan 2018 11:09 PM (IST)

    दून राइडर्स व आइटीएम देहरादून ने अपने-अपने मैच जीतकर जिला क्रिकेट लीग में पूरे अंक हासिल किए।

    दून राइडर्स और आइटीएम ने क्रिकेट के लीग मैच जीते

    देहरादून, [जेएनएन]: 71वीं जिला क्रिकेट लीग में दून राइडर्स व आइटीएम देहरादून ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए। 

    रेंजर्स ग्राउंड में दून राइडर्स व स्वर क्लब के बीच मैच खेला गया। स्वर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 58 रन बनाए। राहुल चौहान ने नाबाद 12 रन की पारी खेली। 

    दून राइडर्स की ओर से अमन रावत ने पांच ओवर में से एक मेडन ओवर डालकर महज 12 रन दिए और छह विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून राइडर्स की टीम ने 7.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। आशय ने 11, आयुष भारती ने नाबाद 11, विभांशू ने नाबाद 26 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी और आइटीएम का मैच खेला गया। आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन धूलिया (44), तरुण सहगल (16), सार्थक पंत (15) की बदौलत 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन बनाए। 

    आइटीएम की ओर से रोहित सिंह दो विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आइटीएम की टीम ने 13.4 ओवर में महज एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शहजाद अहमद 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए जबकि संयम अरोड़ा ने 47 व आशीर्वाद रयाल ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: पछवादून और एफसी दून फुटबाल के फाइनल में पहुंचे

    यह भी पढ़ें: रणजी क्रिकेटर कुणाल के दम पर एसीए की क्रिकेट में शानदार जीत 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की प्रियंका चौधरी का नेशनल बॉक्सिंग में पदक पक्का