Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणजी क्रिकेटर कुणाल के दम पर एसीए की क्रिकेट में शानदार जीत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jan 2018 09:37 PM (IST)

    रणजी क्रिकेटर कुणाल चंदेला ने अर्द्धशशतकीय पारी और घातक गेंदबाजी की बदौलत अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने सात विकेट से जीता। अन्य मैच में तनुष ऐकेडमी ने जीत दर्ज की।

    रणजी क्रिकेटर कुणाल के दम पर एसीए की क्रिकेट में शानदार जीत

    देहरादून, [जेएनएन]: 71वीं जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन के एक मैच में रणजी क्रिकेटर कुणाल चंदेला ने 78 रन की अर्द्धशशतकीय पारी खेली। साथ ही विपक्षी टीम के तीन खिलाडिय़ों को भी आउट किया। उनके शानदार प्रदर्शन से अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने सात विकेट से मैच में जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने आठ विकेट से मैच जीता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में एसीए और ब्रदर्स क्लब का मैच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रदर्स क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 166 रन बनाए। शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम में अक्षय थापली ने 35, सुमित पंवार ने 25, रघुवीर चौहान ने नाबाद 37 रनों की निजी पारी खेली। 

    एसीए की ओर से कुणाल चंदेला ने तीन, रवि नेगी व सुमित जुयाल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एसीए की टीम ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला ने 78, तुषार सकलानी ने नाबाद 49, रवि नेगी ने 18, डेनियल खान ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली। 

    वहीं, रेंजर्स ग्राउंड में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी और राव ब्ल्यू के बीच मैच खेला गया। राव ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिशांक गुलेरिया (43), अभय भंडारी (29), शादाब अली (20) की बदौलत 39.2 ओवर में 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

    तनुष ऐकेडमी की ओर से प्रतीक पंवार ने तीन विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने 19.3 ओवर में दो विकेट गवांकर जीत हासिल की। पवन सुंद्रियाल 50, प्रतीक पंवार 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए जबकि तनुष गुसाईं ने 56 और वैभव पंवार ने 43 रन की नाबाद पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की प्रियंका चौधरी का नेशनल बॉक्सिंग में पदक पक्का

    यह भी पढ़ें: विल्सयूथ और जिप्सी यंग फुटबाल के अंतिम चार में पहुंचे

    यह भी पढ़ें: एसीए की जीत में चमके प्रियांशु खंडूड़ी, दून एसेस भी जीता