Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: डीएम सविन बंसल ने यूनियन बैंक के प्रबंधक किए तलब, विधिक प्राधिकरण को कार्रवाई के दिए निर्देश

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:06 AM (IST)

    सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में डीएम ने जनसुनवाई की। भूमि विवाद, अवैध कब्जों, जलसंस्थान व वन आदि अन्य विभागों के खिलाफ भी लोगों की शिकायतें आईं। 

    Hero Image

    देहरादून के डीएम हैं सविन बंसल।

    जागरण संवाददाता,देहरादून। डीएम सविन बंसल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई की। शिकायतकर्ता सत्यनारण ने डीएम को बताया कि उनका और यूनियन बैंक के बीच मामला लोक अदालत में निस्तारित हो गया था। उनकी ओर से तय धनराशि बैंक को जमा करा दी गई थी लेकिन बैंक प्रबंधन इसे मानने से इनकार कर रहा है। ऐसे में डीएम ने यूनियन बैंक के प्रबंधक को मौके पर तलब कर लिया।
    डीएम ने सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र प्रेषित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भूमि विवाद की शिकायतों के संबंध में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश देते हुए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके का मुआयना करें

    डीएम ने कहा कि शिकायतों के आधार पर मौके का मुआवना करें। फील्ड स्टॉफ से प्राप्त रिपोर्ट का आंकलन करते हुए और अपना मंतव्य लिखकर आख्या प्रस्तुत की जाए। अपने स्तर पर शिकायतों की निगरानी करें। शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में कुल 150 शिकायतें आईं। भूमि विवाद, अवैध कब्जों, जलसंस्थान व वन आदि विभागों को लेकर भी लोगों ने शिकायतें की है।

    ये रहे मौजूद

    इस दौरान सीडीओ अभिनव शाह, एसडीएम अपूर्वा सिंह, कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, उप नगर आयुक्त गौरव कुमार,डीडीओ सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, महाप्रबन्धक उद्योग अंजली नेगी रावत आदि मौजूद रहे।

    एक सप्ताह के अंदर करें कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करें

    शिकायकर्ता ब्रिगेडियर सुशील कुमार नेगी ने बताया कि उन्होंने विकासनगर के हसनपुर में भूमि क्रय की थी। भूमि की पैमाईश कर मेड स्थापित की गई है लेकिन भूमाफियाओं ने पोल और दीवार को तोड़ दिया है। मामले में थाना सहसपुर में मुकदमा दर्ज है। डीएम ने एसडीएम विकासनगर को एक सप्ताह में कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

     

    डीलरों ने लिए 27 लाख, जमीन मिली ना पैसा

    ग्राम भटकोटी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग बिन्द्रा देवी ने बताया कि वे अपनी बेटियों के दून में जमीन करना चाह रही थी। इसके लिए अरोपी कंपनी आरए कन्स्ट्रकशन से भूमि क्रय करना चाहते थे। वे कंपनी के डीलरों को 27 लाख रुपये का भुगतान भी कर चुकी हैं लेकिन छह माह से अधिक समय हो गया डीलर जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटका रहे हैं। हर रोज नये-नये बहाने बना रहे हैं। डीलरों की ओर से संबंधित खसरा संख्या में भूमि नही होने की बात कही जा रही है। मामले में डीएम ने एसएसपी को वरिष्ठ नागरिक सेल में मुकदमा दर्ज कर जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।

    40 बीघा वन क्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग

    बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी के पदाधिकारियों ने बताया कि खलंगा नालापानी स्थित आरक्षित 40 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों की ओर से 12 जून को लोहे के पोल व बड़े वाहनों के लिए दो बड़े गेट लगा दिए गए। यही नहीं आरक्षित वन में शाल के पेड़ भी काट दिए गए। डीएम ने प्रभारी अधिकारी ग्रामीण सिलिंग कलक्ट्रेर को कार्रवाई समेत आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

    गंदा पानी आपूर्ति होने पर एक्सईएन तलब

    वाणी विहार अधोईवाला निवासी सत्यप्रकाश चौहान ने बताया कि अधोईवाला जैन प्लाट में पानी की टंकी के लाइन लीकेज हो गई है। इससे सीवर का गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। डीएम ने अधीक्षण अभियंता जल संस्थान को तलब करते हुए मामले में कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।