Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़ा डंपिंग जोन को जौलीग्रांट एयरपोर्ट की परिधि से 15 किलोमीटर दूर स्थापित के निर्देश

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 05:26 PM (IST)

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एयरफील्ड को पक्षियों आवारा पशुओं और वन्यजीवों से खतरा पैदा हो सकता है। वजह यह कि कूड़ा डंपिंग जोन एयरपोर्ट की 15 किलोमीटर की पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    एयरपोर्ट एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने डोईवाला उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान को निर्देश दिए।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एयरफील्ड को पक्षियों, आवारा पशुओं और वन्यजीवों से खतरा पैदा हो सकता है। वजह यह कि कूड़ा डंपिंग जोन एयरपोर्ट की 15 किलोमीटर की परिधि के भीतर है। इस स्थिति में विशेषकर कूड़े पर मंडराने वाले पक्षी हवाई जहाज से टकरा सकते हैैं। लिहाजा, एयरपोर्ट एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने डोईवाला के उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान को निर्देश दिया कि कूड़ा डंपिंग जोन को एयरपोर्ट की परिधि से 15 किलोमीटर दूर स्थापित किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द डंपिंग जोन के लिए अन्यत्र भूमि तलाश ली जाए। इसके अलावा एयरपोर्ट से सटी आबादी के भवनों, बिजली की लाइनों, संचार लाइनों व टावर पर अनिवार्य रूप से प्रकाश का प्रबंध किया जाए। जिससे आसमान में घने बादल होने पर हवाई जहाजों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग इस काम को जल्द पूरा करें। इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर पोल्ट्री फार्म, मीट की दुकानों व अन्य स्थलों पर सफाई रखने को कहा। जहां झाडिय़ां उगी हैैं, उन्हें काटने के निर्देश दिए। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी, उप जिलाधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को संयुक्त निरीक्षण के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जीसी गुणवंत, एयरपोर्ट अथारिटी के प्रतिनिधि प्रभाकर मिश्रा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के प्रतिनिधि सिकंदर इस्लाम, डीजीएम जसवीर सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश के बीचो-बीच बने डंपिंग जोन में कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया हुई शुरू

     

    वन विभाग तैनात करे रेस्क्यू टीम

    जिलाधिकारी ने कहा कि एयरफील्ड में वन्यजीवों के पहुंचने की स्थिति में उन्हें तत्काल रेस्क्यू किया जाए। इसके लिए प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान को एयरपोर्ट पर रेस्क्यू टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए।

    यह भी पढ़ें- वन विकास निगम कर्मचारी संघ ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन, पढ़िए पूरी खबर