दो साल से नियुक्ति की राह देख रहे डीएलड प्रशिक्षितों का आंदोलन जारी, उक्रांद का समर्थन
डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का बेमियादी धरना 11वें दिन भी जारी रहा। वे दो साल से नियुक्ति की राह देख रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के प्रतिनिधिमंडल ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षितों को अपना समर्थन दिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दो साल से नियुक्ति की राह देख रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का बेमियादी धरना 11वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के प्रतिनिधिमंडल ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षितों का समर्थन दिया। शिक्षा निदेशालय में चल रहे दिन-रात के धरने व क्रमिक अनशन में मनीषा चौहान, श्वेता शर्मा, जितेंद्र नैनवाल और संदीप कोहली अनशन पर बैठे।
डीएलएड संघ को समर्थन देते हुए उक्रांद के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार को राजकीय डायट से प्रशिक्षित बेरोजगारों को जल्द नियुक्ति देनी चाहिए। यह वह पक्ष है जो निॢववादित है। जबकि जिन पक्षों के विवाद उच्च न्यायालय मे लंबित हैं, उन पक्षों के विवादों को सुलझाने के लिए जल्द विभाग और सरकार को पहल करनी चाहिए। काउंटर एफिडेविट व अर्जेंस जैसे कार्य समयबद्ध और सुनियोजित तरीके से किए जाने चाहिए। कहा कि राज्य सरकार युवाओं को छलना बंद करे।
इस दौरान शिव प्रसाद सेमवाल ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक से भी वार्ता की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। संघ के सलाहकार मदन सिंह फर्त्याल ने कहा कि सरकार पुराने बैच को नियुक्ति नहीं दे पा रही, जबकि नए बैच की काउंसिलिंग करा कर प्रशिक्षण शुरू करने को तैयार बैठी हुई है। इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु, गौरव जोशी, अनूप सिंह, प्रकाश दानू, अंकुश शाह आदि मौजूद रहे।
23 को पेयजल मुख्यालय में तालाबंदी करेंगे कर्मचारी
पेयजल निगम के कर्मचारियों ने निगम के प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 22 अगस्त तक निगम के कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 23 को पेयजल मुख्यालय में तालाबंदी की जाएगी। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पेयजल मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इ
स दौरान चेयरमैन संघर्ष समिति के एसपी सिंह देवरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत ने कहा कि सातवें वेतनमान, पेंशनर्स, सेवानिवृत्त एक्ट में प्रविधान समेत कर्मचारियों की अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए पेयजल निगम से कई दौर की वार्ता हो चुकी है। निगम ने कई बार आश्वासन देने के बाद भी आज तक इन समस्याओं को हल नहीं किया है। बैठक में पेयजल निगम प्रबंधक वर्ग की निंदा के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान अवधेश कुमार, एनएन रावत, एमएस रावत, पीके शुक्ला, मनमोहन नेगी, ममता रावत समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।