देहरादून : अमेजन में डीआइटी की पूर्व छात्रा को मिला प्लेसमेंट, मिलेगा 1.25 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज
देहरादून स्थित डीआइटी विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्रा का अमेजन में प्लेसमेंट हुआ है। पूर्व छात्रा अवंतिका को अमेजन में सालाना 1.25 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा। अवंतिका की इस सफलता पर कुलपति प्रो. जी. रघुरामा ने उन्हें सम्मानित किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून: डीआइटी विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा अवंतिका को अमेजन में 1.25 करोड़ का वार्षिक पैकेज मिला है। यह नौकरी हासिल कर के अवंतिका ने एक नया मानक स्थापित किया है।
वर्ष 2020 में डीआइटी विश्वविद्यालय से किया स्नातक
अवंतिका उत्तर प्रदेश के शामली की रहने वाली हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में डीआइटी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने द स्टेट यूनिवर्सिटी आफ न्यूयार्क, संयुक्त राज्य अमेरिका से डाटा साइंस में मास्टर डिग्री हासिल करने का फैसला किया।
कुलपति प्रो. जी. रघुरामा ने अवंतिका को किया सम्मानित
अवंतिका को अपनी नौकरी की शुरुआत अमेजन के मुख्यालय सिएटल (वाशिंगटन) में अगस्त से करनी है। अवंतिका व उनके स्वजन को इस उपलब्धि के बाद विश्वविद्यालय परिसर में आमंत्रित किया गया और कुलपति प्रो. जी. रघुरामा ने उन्हें सम्मानित किया।
डीआइटी में मैंने कल्पना करना और हासिल करना सीखा
उन्होंने अवंतिका को अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफर के लिए सुझाव भी दिए। अवंतिका ने कहा कि डीआइटी में उन्होंने सही मायने में कल्पना करना, आकांक्षा करना और हासिल करना सीखा।
डीआइटी को चुनना उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला
डीआइटी को चुनना उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला साबित हुआ। तकनीकी दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के लिए करियर डेवलपमेंट सेल (सीडीसी) और करियर सर्विसेज सेल (सीएससी) को उन्होंने धन्यवाद दिया।
माइक्रोसाफ्ट ने पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी की छात्रा को दिया 48 लाख का पैकज
आपको बता दें कि देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में स्कूल आफ कम्प्यूटर साइंस के सीएसई बिग डाटा में बीटेक (आनर्स) अंतिम वर्ष की छात्रा मुस्कान हांडा को माइक्रोसाफ्ट ने 48 लाख रुपये सालाना पैकेज आफर किया है। अपनी सफलता पर मुस्कान हांडा ने कहा कि मैंने पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया। इस पर उन्होंने मुझे सीधे फाइनल राउंड में क्वालिफाई कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।