देहरादून : माइक्रोसाफ्ट में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी की छात्रा मुस्कान को मिली जाब, मिलेगा 48 लाख का सालाना पैकेज
देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी की छात्रा मुस्कान हांडा को माइक्रोसाफ्ट कंपनी ने जाब आफर किया है। उसे 48 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलेगा। इस पर मुस्कान हांडा ने कहा कि मैंने पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून : यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में स्कूल आफ कम्प्यूटर साइंस के सीएसई बिग डाटा में बीटेक (आनर्स) अंतिम वर्ष की छात्रा मुस्कान हांडा को माइक्रोसाफ्ट की ओर से 48 लाख रुपये सालाना पैकेज आफर किया है।
मैंने पहले राउंड में किया अच्छा प्रदर्शन
माइक्रोसाफ्ट में अपनी नियुक्ति पर मुस्कान हांडा ने कहा कि 'मैंने पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया। मेरी खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने मुझे सीधे फाइनल राउंड में क्वालिफाई करने के लिए कहा।
24 घंटे के भीतर मिला मुझे अपना सलेक्शन लेटर
24 घंटे के भीतर मुझे अपना सलेक्शन लेटर भी ई-मेल पर मिल गया। इस सलेक्शन के बाद में बेहद खुश हूं। मुस्कान हांडा ने कहा कि वह हमेशा से ही कंपनियों में बड़े-बड़े आंकड़ों का विश्लेषण करना चाहती थी।
बिग डाटा का कान्सेप्ट काफी पहले से ही मौजूद
बिग डाटा का कान्सेप्ट काफी पहले से ही मौजूद था, लेकिन यह मौजूदा समय तक उतनी ताकत से नहीं उभरा क्योंकि तब तक बिग डाटा कारोबारी दुनिया में क्रांति नहीं थी।
मुस्कान बोली, इस क्षेत्र में मेरी गहरी रुचि तब हुई
इस क्षेत्र में मेरी गहरी रुचि तब हुई जब मैंने देखा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कारोबार को फैलाने के लिए बिग डाटा और आंकड़ों का विश्लेषण करने वाले दक्ष कर्मचारियों की सेवाएं ले रही है। इसी तथ्य ने मुझे इस क्षेत्र को चुनने के लिए प्रेरित किया।
यूपीईएस के कुलपति ने मुस्कान को दी बधाई
यूपीईएस के कुलपति डा. सुनील राय ने मुस्कान हांडा को बधाई देते हुए कहा कि विवि भविष्य में और बेहतर पैकेज के साथ छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट का अवसर देगा।
आइआइटी रुड़की के छात्रों का गीत यू-ट्यूब पर छाया
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के छात्रों का क्लास सोंग 'दिल धड़कने दो' यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। तीन दिन में इसे 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 2022 में संस्थान से पास आउट होने वाले छात्रों की ओर से इस गाने को कैंपस में अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है।
आइआइटी रुड़की में पिछले कुछ सालों से पास आउट होने वाले छात्र-छात्राओं की ओर से क्लास सोंग शूट किया जाता है। इस साल 2022 में पास आउट होने वाले छात्रों ने भी क्लास सोंग शूट किया है।
इस साल छात्रों ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा फिल्म के गाने दिल जैसे धड़के धड़कने दो गाने को शूट किया है। संस्थान की मेन बिल्डिंग, लैब, हास्टल, एलबीएस मैदान, स्विमिंग पूल, स्टूडेंट क्लब, एंट्री गेट आदि जगहों पर यह गाना शूट किया गया है। तीन दिन पहले इस गाने को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है।
आइआइटी रुड़की की कल्चरल काउंसिल की फैकल्टी एडवाइजर प्रोफेसर अवलोकिता अग्रवाल ने बताया कि हर साल पास आउट होने वाले छात्रों की ओर से क्लास सोंग शूट किया जाता है। 2022 में पास आउट होने वाले छात्रों ने भी क्लास सोंग शूट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।