Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंडः चुनाव निकट आते ही हवा में तैरने लगी हैं दलबदल की चर्चाएं

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 05:10 AM (IST)

    विधानसभा चुनाव निकट आते ही प्रदेश मे सियासत गरमाने लगी है। इसके साथ ही राजनीति के गलियारो मे दलबदल की चर्चाओ ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: विधानसभा चुनाव निकट आते ही प्रदेश मे सियासत गरमाने लगी है। इसके साथ ही राजनीति के गलियारो मे दलबदल की चर्चाओ ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। कुछ कांग्रेसी नेताओ की दिल्ली मे भाजपा के केद्रीय नेताओं से मुलाकात की चर्चाएं रानीति के गलियारो मे तैरती रही। हालांकि, दोनो ही दलो के वरिष्ठ नेताओ ने ऐसे किसी प्रकरण पर अनभिज्ञता जताई।
    विधानसभा चुनाव बस अब कुछ ही माह दूर है। ऐसे मे पांच साल तक इंतजार कर रहे नेताओ की चुनाव लड़ने की इच्छा हिलोरें मारने लगी है। अब ये नेता किसी भी कीमत पर चुनावो मे उतर कर अपनी किस्मत अजमाना चाहते है। अपने मौजूदा दल से टिकट मिलने मे थोड़ा भी संशय होने पर ये दूसरे दलो मे अपना भविष्य तलाश रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड: किशोर बोले, पीडीएफ पर नहीं बोलूंगा; सीएम ही जानें
    जानकारो की माने तो इनमे मौजूदा विधायक से लेकर विगत विधानसभा चुनावो मे ताल ठोक चुके प्रत्याशी तक शामिल है। प्रदेश मे गत 18 मार्च को कांग्रेस मे हुई बगावत के बाद से ही दलबदल के समीकरण जोर पकड़ रहे है।

    पढ़ें-यूपी के घमासान से उत्तराखंड में सपा की उम्मीदों को झटका
    दरअसल, देखा जाए तो कांग्रेस मे इस समय संगठन और सरकार के बीच बनी खाई अभी तक बरकरार है। पीडीएफ लगातार कांग्रेस संगठन को निशाने पर रख रहा है। इतना ही नही, कई मौजूदा विधायको को आने वाले चुनावो मे अपना टिकट कटने का डर सता रहा है। अपने नजदीकियो से की गई उनकी यह चर्चा सार्वजनिक होने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे है कि वह दूसरे दल का दामन थाम सकते है।

    पढ़ें-यूपी में सपा के घमासान पर उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत दुखी
    भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाल ही मे किए गए उलाराखंड दौरे ने इन चर्चाओ को बल दिया है। यही कारण भी रहा कि मंगलवार को अचानक ही कांग्रेस के कुछ नेताओ की दिल्ली जाकर भाजपा के शीर्ष नेताओ से मिलने की चर्चाएं जोरो पर रही, हालांकि इस तरह की मुलाकात की देहरादून मे कोई पुष्टि नही हुई।

    पढ़ें: कांग्रेसी बोले, पूर्व विधायक सुबोध उनियाल आए तो करेंगे विरोध प्रदर्शन
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि इन दिनो प्रदेश के कई नेता केद्रीय नेतृत्व से मिल रहे है। जहां तक मंगलवार को किसी कांग्रेसी नेता अथवा विधायक की शीर्ष नेतृत्व से मिलने की बात है तो इस संबंध मे उन्हे जानकारी नही है।

    पढ़ें: उत्तराखंड में आने लगे हैं हवाई नेता : सीएम

    पढ़ें: 16 साल से भाजपा व कांग्रेस प्रदेश को कर रही कलंकित: राव