Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से ठगे 47 लाख रुपये, उत्तराखंड STF ने शातिर को कर्नाटक से किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 11:28 PM (IST)

    उत्तराखंड एसटीएफ ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक बुजुर्ग से 47 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर गिरोह के एक आरोपित को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपि ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बुजुर्ग से 47 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर गिरोह के एक आरोपित को उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर देहरादून निवासी 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को डराकर 47 लाख रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपित 20 वर्ष का है और हिसार हरियाणा का रहने वाला है। उस पर उत्तराखंड पुलिस ने 15 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अगस्त-2024 में बुजुर्ग से साइबर ठगी की शिकायत सामने आई थी। ठगों ने फोन कर खुद को मुंबई पुलिस और सीबीआइ का अधिकारी बताया और पीड़ित को फर्जी मनी लान्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी।

    आरोपितों ने गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए केस से नाम हटाने और खातों में जमा धनराशि के वेरिफिकेशन के बहाने अलग-अलग बैंक खातों में 47 लाख रुपये जमा करवा लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में मुकदमा दर्ज कर जांच निरीक्षक देवेंद्र नबियाल को सौंपी गई।

    जांच के दौरान मोबाइल नंबर, बैंक खाते, चैट और अन्य डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। इसके लिए बैंकों, टेलीकाम कंपनियों, डोमेन होस्टिंग कंपनियों व मेटा से भी तकनीकी जानकारी जुटाई गई।

    जांच में सामने आया कि ठगी का मास्टरमाइंड अनमोल, निवासी चुधरीवाली आदमपुर, थाना-आदमपुर, जिला हिसार (हरियाणा) है। कई बार दबिश देने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

    इसके बाद न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी कराया गया व जुलाई-2025 में आरोपित पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। लगभग छह महीने की लगातार दबिश के बाद एसटीएफ ने आखिरकार आरोपित को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ अब उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

    यह भी पढ़ें- साइबर ठग ने खुद को बताया Bank Manager, रिटायर्ड बैंककर्मी का मोबाइल हैककर तोड़ी FD; ट्रांसफर किए 10 लाख रुपये

    यह भी पढ़ें- ऑनलाइन निवेश का झांसा 1.30 करोड़ की ठगी, साइबर ठगों ने चंडीगढ़ में बुजुर्ग को बनाया निशाना