Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर किया सचिवालय कूच, पुलिस ने सचिवालय गेट से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोका

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 11:44 PM (IST)

    प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती में देरी के खिलाफ डायट प्रशिक्षितों ने सचिवालय कूच किया। गुरुवार को प्रशिक्षितों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक नंगे पैर रैली निकाली। हालांकि सचिवालय से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हेंं रोक लिया।

    Hero Image
    मांग को लेकर डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर रैली निकालकर किया सचिवालय कूच।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती में देरी के खिलाफ डायट प्रशिक्षितों ने सचिवालय कूच किया। गुरुवार को प्रशिक्षितों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक नंगे पैर रैली निकाली।  हालांकि, सचिवालय से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हेंं रोक लिया। कुछ देर प्रशिक्षितों ने वहीं पर नारेबाजी कर धरना दिया। इसके बाद प्रशिक्षितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव राधिका झा से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांगें रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायट डीएलएड प्रशिक्षित संघ के महासचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि पिछले 19 माह से डायट प्रशिक्षित नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही एनआइओएस से 18 महीनों का डिस्टेंस डीएलएड करने वालों ने उन्हें भर्ती से बाहर किए जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका डाल दी। कोर्ट में सुनवाई में सरकार और विभाग अपना पक्ष समय पर नहीं रख रहे हैं। न ही कोर्ट को समय पर दस्तावेज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसके चलते कोर्ट में अब तक मामले का निस्तारण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये के विरोध में प्रतिदिन धरना उग्र होगा और ऐसा तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमें नियुक्ति नहीं दे देती। मंगलवार से शिक्षा निदेशालय में चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो चुका है।

    अगर सरकार जल्दी इस पर संज्ञान नहीं लेती तो डिप्लोमा वापसी, जुलूस, मंत्री आवास स्थल पर धरना आदि कार्य करने को बाध्य होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष दीक्षा राणा ने कहा कि उन्होंने प्रवेश परीक्षा और दो साल का कड़ा प्रशिक्षण पूरा किया है। प्रशिक्षण पूरा होने के दो साल बाद भी युवा बेरोजगार घूमने को मजबूर हैं। भर्ती नहीं होने तक शिक्षा निदेशालय में धरना जारी रहेगा। शिक्षा सचिव ने कोर्ट में लंबित केस में सरकार की ओर से पैरवी तेज करने का आश्वासन देते हुए फैसला आते ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा। इस दौरान मनीष चौहान, प्रकाश, नवीन कंडियाल, जितेंद्र नैलवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें:- छात्र संगठनों ने डीएवी में सेमेस्टर परीक्षा रोकने की यह दी चेतावनी, पढ़िए पूरी खबर