Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मपुर विधायक ने किया दो करोड़ के कार्यो का शिलान्यास

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jan 2019 09:51 AM (IST)

    धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बुधवार को माजरा और टर्नर रोड क्षेत्र में लगभग दो करोड़ के पेयजल, सड़क, पुश्ता निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास किया।

    धर्मपुर विधायक ने किया दो करोड़ के कार्यो का शिलान्यास

    देहरादून, जेएनएन। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बुधवार को माजरा और टर्नर रोड क्षेत्र में लगभग दो करोड़ के पेयजल, सड़क, पुश्ता निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने मौके पर अधिकारियों को समय से और गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक चमोली ने पिछले काफी दिनों से पेयजल लाइन के लिए खुदी पड़ी टर्नर रोड के सभी लेनों का निर्माण शुरू कराया। उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि जहां पर मकानों का फर्श सड़क से नीचे हो रहा है वहां पर पुरानी सड़क खोदकर निर्माण कराया जाए। 

    उन्होंने सुभाष नगर में ठीक-ठाक सड़कों को दोबारा बनाने पर भी अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने माजरा में मुस्कान होटल से आजाद कॉलोनी, बम्मी मंदिर, टर्नर रोड लेन 13, ओगल भट्टा, सुभाषनगर, पुरबिया बस्ती, साइट एरिया का भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया।

    इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि महेश पांडे, पार्षद आफताब, सुभाष चौहान, संजय गुप्ता, नितिन ठाकुर, किशन शर्मा, इकबाल राव, जाकिर, सुनील राजोरिया, अनिल कुमार, रमेश कुमार के साथ ही लोनिवि, पेयजल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: जल्द भरे जाएंगे त्रिवेंद्र सरकार में मंत्रिमंडल के रिक्त दो पद

    यह भी पढ़ें: सीएम बोले, कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से किया खिलवाड़

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी उत्पादों के संरक्षण को हरदा का संदेश, मोदी को बताया डिजाइनर पीएम