Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Disaster: आपदा के बाद केदारनाथ को जिसने संवारा, अब उसे ही हर्षिल-धराली के पुनर्निमाण का जिम्‍मा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:32 PM (IST)

    उत्तराखंड सरकार ने आपदा प्रभावित हर्षिल-धराली के पुनर्निर्माण का कार्य कर्नल अजय कोठियाल को सौंपा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। कर्नल कोठियाल जिन्होंने केदारनाथ में पुनर्निर्माण का कार्य किया था अब हर्षिल-धराली को फिर से बसाने के मिशन में जुटेंगे। सरकार इस कार्य में पूरा सहयोग देगी। प्राथमिकताएँ लापता लोगों की खोज और बुनियादी ढाँचे का विकास है।

    Hero Image
    केदारनाथ के बाद अब हर्षिल-धराली का पुनर्निमाण करेंगे कर्नल कोठियाल। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश सरकार ने हाल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हर्षिल-धराली क्षेत्र के पुनर्निर्माण और राहत कार्यों की जिम्मेदारी कर्नल अजय कोठियाल को सौंपी है।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्य के लिए उन्हें अपना विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। कर्नल अजय कोठियाल, जिन्होंने केदारनाथ आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्य में अपनी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और ईमानदार कार्यशैली से नई मिसाल कायम की थी, अब उसी जुनून और समर्पण के साथ हर्षिल-धराली को पुनः बसाने के मिशन में जुटेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षिल-धराली को पुनः जीवंत किया जाएगा: कर्नल कोठियाल

    सीएम धामी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि कर्नल अजय के नेतृत्व में यह क्षेत्र फिर से संवर उठेगा और प्रभावित जनता को शीघ्र राहत मिलेगी। कर्नल कोठियाल ने कहा कि जैसे केदारनाथ का पुनर्निमाण किया गया, वैसे ही हर्षिल-धराली को भी पुनः जीवंत किया जाएगा। इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

    वह अपनी टीम के साथ धराली से भटवाड़ी तक पैदल रेकी कर वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे और ठोस कार्ययोजना तैयार करेंगे। सरकार इस मिशन के लिए आवश्यक संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराएगी। यह पहल न केवल स्थानीय लोगों के जीवन में स्थिरता लाएगी, बल्कि पर्यटन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी नई गति देगी।

    पुनर्निर्माण की प्राथमिकताएं

    • लापता लोगों की खोज और उनके परिवारों को जानकारी उपलब्ध कराना
    • गंगोत्री यात्रा को सुरक्षित व व्यवस्थित रूप से पुनः शुरू करना
    • चीन सीमा से जुड़े मार्गों को खोलना व मरम्मत कराना
    • प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और जीवन पुनःस्थापन
    • हर्षिल में बनी अस्थायी झील की मरम्मत और मलबा हटाना
    • सड़क, पुल और जल संरचनाओं सहित बुनियादी ढांचे का स्थायी सुधार व पर्यटन विकास