Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरक सिंह रावत बोले, वन कानूनों से उत्तराखंड का विकास नहीं होगा प्रभावित

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2019 04:17 PM (IST)

    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि वन कानूनों के कारण उत्तराखंड के विकास को किसी भी तरह से अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा।

    हरक सिंह रावत बोले, वन कानूनों से उत्तराखंड का विकास नहीं होगा प्रभावित

    ऋषिकेश, जेएनएन। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर उत्तराखंड आज वन और वन्यजीवों की वजह से समृद्ध है। तो इसका बड़ा आधार हमारी संरक्षण की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि वन कानूनों के कारण प्रदेश के विकास को अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा भोगपुर में जिप्सी वेलफेयर सोसायटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वन व पर्यावरण से जुड़े हक हकूक पर हमारा पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज जो वन व वन्य जीव समृद्धि स्थिति में है, उसके लिए हमारे समाज ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने बताया कि बीन नदी पुल निर्माण के लिए वन विभाग, लोक निर्माण विभाग को स्वीकृति प्रदान कर चुका है। कुछ औपचारिकताएं है जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। 

    हरक सिंह रावत ने कौड़िया-किमसार मोटर मार्ग को लेकर कहा कि निर्माण जिस तकनीकी से किया गया था, वह तकनीकी असफल साबित हुई है। जल्द ही सरकार पुनः इस मार्ग का सीसी निर्माण करेगी। मार्ग का डेढ किलोमीटर हिस्सा जो ज्यादा खराब स्थिति में है इसे 6 माह के भीतर ही दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा से हो रहे कटाव के लिए यहां तटबंध निर्माण की कोशिश की जा रही है। 

    इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर राजाजी पार्क, सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, शशी राणाकोटी, संदीप कुमार राणाकोटी, मोहित शर्मा, मनोज बिष्ट, ग्राम प्रधान प्यारे लाल राणाकोटी आदि मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: शाह ने फूंका लहर को जीत की सुनामी बनाने का मंत्र

    यह भी पढ़ें: डबल इंजन है भाजपा की ढाल भी और तलवार भी

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के भाजपा कार्यकर्ता अमर सिंह ने 18 किमी बर्फ में चलकर दिखाया समर्पण