Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर वर्ल्‍ड कप निशानेबाजी में दम दिखांएगी देवांशी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 18 Mar 2018 10:49 AM (IST)

    सूबे की उभरती हुई निशानेबाज देवांशी राणा जूनियर शूटिंग वर्ल्‍ड कप में अपना दमखम दिखाएंगी। देवांशी गोल्डन ब्वॉयज जसपाल राणा की बेटी है।

    जूनियर वर्ल्‍ड कप निशानेबाजी में दम दिखांएगी देवांशी

    देहरादून, [जेएनएन]: सूबे की उभरती हुई निशानेबाज देवांशी राणा जूनियर शूटिंग वर्ल्‍ड कप में अपना दमखम दिखाएंगी। गोल्डन ब्वॉयज जसपाल राणा भारतीय शूटिंग टीम के मुख्य कोच हैं, जबकि सुभाष राणा चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। 

    20 से 29 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले जूनियर शूटिंग वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। इस साल पहली बार देहरादून निवासी देवांशी राणा को दो स्पर्धाओं के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौंधा, मझौन स्थित जसपाल राणा शूटिंग रेंज के प्रेस सचिव आनंद सिंह रावत ने बताया कि देवांशी वर्ल्‍ड कप के लिए शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई हैं। वे 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल में अपना दम दिखाएंगी। 

    रावत ने बताया कि नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में देवांशी ने दो पदक जीते थे। पदक जीतने पर राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से ट्रायल करवाए गए थे। विभिन्न स्पर्धाओं के लिए आयोजित चयन ट्रायल में प्रथम तीन स्थान पर रहे प्रतिभागियों को टीम में जगह दी गई है। 

    बता दें कि देवांशी गोल्डन ब्वॉयज जसपाल राणा की पुत्री और उत्तराखंड राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष व भूतपूर्व खेलमंत्री नारायण सिंह राणा की पौत्री हैं। देवांशी के भारतीय टीम में जगह बनाने पर अनिल कवि, मनीष कुमार अग्रवाल, रोशन रावत, योगेश शर्मा, सुरेंद्र राणा, राजेंद्र कंडारी ने बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें: तीरंदाज संतोष एशियन गेम्स में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व  

    यह भी पढ़ें: रोहित रतूड़ी और मोहित तिवारी को सीनियर बैडमिंटन में सातवीं वरीयता

    यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए यादविंदर को मिली बास्केटबाल टीम की कमान