Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून के सरकारी कार्यालयों में पनप रहे डेंगू के मच्छर Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 10:52 AM (IST)

    डेंगू के खिलाफ अभियान की कुछ जिम्मेदार लोग ही हवा निकाल रहे हैं। विकास भवन पुलिस मुख्यालय व जिला कारागार में भी डेंगू का मच्छर पनप रहा है।

    दून के सरकारी कार्यालयों में पनप रहे डेंगू के मच्छर Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा जहा एक तरफ आमजन को जागरूक कर रहा है, वहीं कुछ जिम्मेदार लोग ही इस अभियान की हवा निकाल रहे हैं। मामला विधायक हास्टल या सचिवालय तक ही नहीं रुका है। विकास भवन, पुलिस मुख्यालय व जिला कारागार में भी डेंगू का मच्छर पनप रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलरों में मिले मच्छर के लार्वा 

    पिछले दिनों की तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विकास भवन, पुलिस मुख्यालय व जिला कारागार का दौरा किया। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी की अगुवाई वाली टीम ने सभी जगह लगे कूलरों का निरीक्षण किया। जिन कूलरों में पानी भरा हुआ था, उनमें मच्छर का लार्वा मिला।

    रोकथाम की दी जानकारी  

    इस पर टीम ने संबंधित महकमों के अधिकारियों को इसकी सूचना दी और तत्काल प्रभाव से कूलर खाली करने के लिए कहा। साथ ही सुझाव भी दिया कि फिलहाल कुछ दिन कूलरों को बिना पानी डाले ही चलाया जाए। विभागीय टीम ने कार्यालयों में अधिकारियों/ कर्मचारियों को डेंगू की बीमारी के रोकथाम व बचाव के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही पंपलेट्स वितरित कर बताया गया कि किस तरह इस बीमारी से बचा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का कहर, दून में महिला की मौत; पीड़ितों की संख्या 254 पहुंची

    दून में बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज  

    दून में हर दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून में 12 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इस तरह यहा पर डेंगू मरीजों की संख्या अब 403 हो गई है। अन्य जिलों के भी 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह प्रदेश में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 415 तक पहुंच गया है। 

    यह भी पढ़ें: डेंगू की जांच को नाकाफी इंतजाम, एक जगह जांच; एक कर्मचारी तैनात Dehradun News  

    सप्ताहभर पहले एक महिला मरीज की मौत भी डेंगू से हो चुकी है। डेंगू की बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की तैयारिया नाकाफी साबित हो रही हैं। हालाकि विभागीय अधिकारी दावा पर दावा करते थक नहीं रहे हैं कि बीमारी की रोकथाम के लिए कई उपाय अमल में लाए जा रहे हैं। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू हुआ विकराल, 31 और मरीजों में हुई पुष्टि