Move to Jagran APP

उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का शतक, सावधानी से कर सकते हैं बचाव

उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति यह है कि उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा सौ पहुंच गया है। इनमें दून में डेंगू पीड़ितों की संख्या 94 है।

By BhanuEdited By: Published: Thu, 01 Aug 2019 09:19 AM (IST)Updated: Thu, 01 Aug 2019 09:19 AM (IST)
उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का शतक, सावधानी से कर सकते हैं बचाव
उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का शतक, सावधानी से कर सकते हैं बचाव

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति यह है कि उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा सौ पहुंच गया है। इनमें दून में डेंगू पीड़ितों की संख्या 94 है, जबकि अन्य जिलों में छह मरीज पाए गए हैं। 

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद डेंगू का मच्छर बलवान होता जा रहा है। आए दिन डेंगू के नए मरीज सामने सामने आ रहे हैं। देहरादून में डेगू के 15 नए मरीज मिले। इसके बाद दून में डेगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। वहीं, अन्य जिलों से भी छह मरीजों में अब तक डेगू की पुष्टि हो चुकी है। यानी पिछले एक माह में प्रदेश में डेगू का शतक पूरा हो गया है। 

उत्तराखंड में लगातार सामने आ रहे डेंगू के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य महकमे की चिंता भी बढ़ती जा रही है। विभागीय अधिकारियों को सूझ नहीं रहा है कि आखिर डेंगू पर लगाम कसने के लिए क्या तरकीब अपनाई जाए। वैसे भी डेंगू की रोकथाम व तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के दावों पर डेगू का मच्छर भारी पड़ता दिख रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग यह कहते नहीं थक रहा कि डेंगू प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में लार्वानाशक दवा का छिड़काव व नगर निगम की मदद से फॉगिंग कराई जा रही है। स्कूलों में भी बच्चों को डेंगू की बीमारी से बचाने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इस सबके बावजूद डेंगू का डंक है कि थम नहीं रहा है। मैदान ही नहीं, बल्कि पहाड़ में भी डेंगू के मच्छर की सक्रियता बढ़ रही है। 

बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो यहां पर दिन-प्रतिदिन डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बार रायपुर क्षेत्र से डेंगू के सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक यहां डेगू पीड़ित मरीजों की संख्या 70 तक पहुंच गई है।

जिला वैक्टर जनित रोग निवारण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि बुधवार को जिन 15 मरीजों में डेगू की पुष्टि हुई है उनमें भी अधिकांश मरीज रायपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह सभी मरीज ओपीडी में उपचार कराने के लिए पहुंचे हुए थे। 

दून अस्पताल में बढ़ेंगे 16 बेड 

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है। वर्तमान समय में अस्पताल में आठ बेड का वार्ड बनाया गया है। पर ये इंतजाम अब नाकाफी साबित हो रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 16 बेड और बढ़ाए जाएंगे। इसकी व्यवस्था की जा रही है।

कुछ ऐसा कदम उठाएं कि डेंगू की चपेट में न आएं

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में एक स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें डेंगू से बचाव व रोकथाम की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन छाया शुक्ला व महासचिव डॉ. एमएस अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

ऐसे पनपता है मच्छर 

इस दौरान जिला वैक्टर जनित रोग निवारण अधिकारी सुभाष जोशी ने डेंगू पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। ये मच्छर रात के बजाय दिन में काटते हैं। वहीं ये मच्छर ज्यादा पुराने पानी में नहीं बल्कि तीन-चार दिन तक एक स्थान पर रखे पानी में भी पनपते हैं। 

कहा कि डेंगू बरसात के मौसम और उसके बाद के महीनों यानी जुलाई से अक्टूबर के बीच सबसे ज्यादा फैलता है, क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं। 

ऐसे कदम उठाएं 

बेहतर यही है कि इस बीमारी के इलाज की नौबत आए इससे पहले ही कुछ ऐसे कदम उठाएं कि डेंगू आपको चपेट में न ले सके। इसलिए कूलर आदि की हर तीन-चार दिन में सफाई जरूर करें और घर में या आस-पास पानी जमा ना होने दें। 

डॉ. अंसारी ने कहा कि मॉस्किटो रिपेलन्ट का इस्तेमाल करें। फुल स्लीव्स की शर्ट पहनें और पैरों को भी पूरा ढककर रखें। बुखार आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, रिस्क न लें। डायट का खास ध्यान रखें ताकि इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहे। 

इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एलएम उप्रेती, प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक, पार्षद नरेश रावत आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में पद्मिनी मल्होत्रा, पार्वती पांडे, रूपाली शर्मा, डॉ. शिफात अंसारी, जाईद हसन, कमलेश वर्मा, जगप्रीत सिंह, इशरत हबीब आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: मैदान के बाद पहाड़ में भी डेंगू का डंक, अब तक 73 मरीजों में पुष्टि

यह भी पढ़ें: दून के रायपुर में डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री हुए कड़क, विधायक भी मैदान में उतरे Dehradun News

यह भी पढ़ें: एक ही दिन में यहां मिले डेंगू के 13 मरीज, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप Dehradun News

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.