Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशहरा तक बाईपास से कूड़ा स्थल शिफ्ट करने की मांग Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 07:42 AM (IST)

    कूड़ा डंपिंग जोन को लेकर चल रहे विरोध के बीच क्षेत्रीय लोगों ने महापौर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन देकर दशहरे तक कूड़ा स्थल शिफ्ट करने की मांग की है।

    दशहरा तक बाईपास से कूड़ा स्थल शिफ्ट करने की मांग Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार बाईपास पर आवासीय क्षेत्र व राधा स्वामी सत्संग भवन के पास कूड़ा डंपिंग जोन को लेकर चल रहे विरोध के बीच क्षेत्रीय लोगों ने महापौर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन देकर दशहरे तक कूड़ा स्थल शिफ्ट करने की मांग की है। लोगों का दावा है कि इस दौरान महापौर ने उन्हें कूड़ा स्थल हटाने का भरोसा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहस्रधारा रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड बंद होने के बाद पिछले पौने दो साल से शहर का कूड़ा एकत्र कर नगर निगम की ओर से हरिद्वार बाइपास डाला जा रहा है। स्थिति ये है कि दरुगध और गंदगी के कारण आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो चुका है। पीएम व सीएम पोर्टल पर शिकायत की जा चुकी है। 

    शनिवार को कूड़ा स्थल का विरोध कर रही देवभूमि जन विकास समिति कन्हैया विहार की ओर से महापौर गामा के आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। समिति के संयोजक सुशील सक्सेना के संग गए प्रतिनिधिमंडल ने महापौर को बताया कि आसपास बड़ी आबादी है व शैक्षिक संस्थान भी हैं। राधा स्वामी सत्संग भवन भी है। कूड़े की दरुगध के चलते लोगों की सुबह-शाम की सैर भी चौपट हो चुकी है और पूरा दिन घर में रहने वालों को भी सुकून नहीं मिल रहा। बीमारी भी हो रही और सांस की तकलीफ भी बढ़ रही है। इस दौरान एपी थपलियाल, खालिद, घनश्याम, जयवीर आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: महापौर का दावा, दून को सबसे पहले प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे Dehradun News

    35 किलो प्लास्टिक मिली दान

    प्लास्टिक व पॉलीथिन के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत नगर निगम की ओर से शनिवार को वार्ड-61 से वार्ड-80 तक जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। प्लास्टिक दान कार्यक्रम के तहत इन वार्डो से निगम को 35 किलो दान मिला।

    यह भी पढ़ें: बाईपास कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध शुरू, कूड़ा स्थल शिफ्ट करने की मांग