Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक सुधार को मांगी 13 इंटरसेप्टर और 10 क्रेन, ट्रिपल राइडिंग के खिलाफ चलेगा अभियान

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 30 Aug 2019 04:19 PM (IST)

    देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को पुलिस ने 13 नई इंटरसेप्टर का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके बाद राज्य में 21 इंटरसेप्टर वाहन हो जाएंगे।

    ट्रैफिक सुधार को मांगी 13 इंटरसेप्टर और 10 क्रेन, ट्रिपल राइडिंग के खिलाफ चलेगा अभियान

    देहरादून, जेएनएन। ट्रैफिक सुधार को लेकर पुलिस ने 13 नई इंटरसेप्टर का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके बाद राज्य में 21 इंटरसेप्टर वाहन हो जाएंगे। साथ ही 10 क्रेन भी खरीदने की भी तैयारी है। इससे ट्रैफिक पुलिस काफी हद तक संसाधनयुक्त हो जाएगी। अगले माह तक खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में ट्रैफिक व्यवस्थाएं जिलों में मौजूदा संसाधनों से संचालित होती आ रही है। ट्रैफिक निदेशालय बनने के बाद फोर्स में तो इजाफा हुआ, लेकिन 13 जिलों में ट्रैफिक पुलिस के पास संसाधनों का अभाव बरकरार है। ट्रैफिक निदेशालय शासन से मिलने वाले बजट के अलावा रोड सेफ्टी फंड से संसाधनों की पूर्ति कर रहा है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। इसी को देखते हुए ट्रैफिक निदेशालय ने सख्त ट्रैफिक नियमों को लागू होने से पहले पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाई है।

    इसमें प्रथम चरण में 13 नई इंटरसेप्टर और 10 क्रेन खरीदने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने बताया कि अभी तक राज्य पुलिस के पास आठ इंटरसेप्टर वाहन हैं। इसमें से कई बार वाहन खराब हो जाते हैं। ऐसे में इंटरसेप्टर से कार्रवाई जारी रखनी संभव नहीं होती है। नए वाहन खरीदने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए निदेशालय के पास बजट भी पर्याप्त है। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन वाहनों की खरीद की जाएगी। ताकि समय पर यह वाहन ट्रैफिक नियमों के पालन कराने को जिलों को आवंटित किए जा सकें। 

    यहां इंटरसेप्टर 

    देहरादून-03 

    टिहरी-02 

    हरिद्वार-01 

    ऊधमसिंहनगर-01 

    नैनीताल-01 

    ट्रिपल राइडिंग के खिलाफ 15 दिन चलेगा अभियान 

    ट्रिपल राइडिंग कर स्वयं और दूसरों की जान खतरे में डालने वालों की अब खैर नहीं। ट्रैफिक निदेशालय ने एक से 15 सितंबर अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर डीएल निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं। 

    यातायात अभियान: संविधान में व्यवस्था, पुलिस-प्रशासन की आंखें बंद Dehradun News

    सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ट्रैफिक निदेशालय ने अब हर माह 15-15 दिन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसकी शुरुआत ट्रिपल राइडिंग और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों से की जा रही है। यह अभियान एक सितंबर से 15 सितंबर तक राज्य के सभी 13 जिलों में चलेगा। जनपदों से हर दिन की रिपोर्ट मांगी गई है।

    ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने बताया कि युवाओं द्वारा ट्रैफिक नियमों का ज्यादा उल्लंघन किया जाता है। ऐसे में युवाओं को नियमों के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक जनपद में सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अलावा सिटी पेट्रोल यूनिट को भी अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हर दिन होने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट की पुलिस मुख्यालय में समीक्षा होगी।

    उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के अलावा ट्रिपल राइडिंग पर यदि वाहन चालक के पास पर्याप्त दस्तावेज न मिले तो वाहन को सीधे सीज की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में इसे लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: यातायात अभियान: सड़कों पर अधिकार को आगे गए सामाजिक संगठन Dehradun News