Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला क्रिकेट: दिल्ली और बंगाल के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 10 Mar 2019 11:35 AM (IST)

    महिला क्रिकेट अंडर-19 वन-डे लीग में दिल्ली व बंगाल ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया।

    महिला क्रिकेट: दिल्ली और बंगाल के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

    देहरादून, जेएनएन। महिला क्रिकेट अंडर-19 वन-डे लीग में दिल्ली व बंगाल ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर खिताबी दौर में प्रवेश कर लिया। महिला क्रिकेट अंडर-19 वन-डे लीग में शनिवार को तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए दिल्ली को आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी दिल्ली को पहला झटका सलामी बल्लेबाज मानसी शर्मा (00) के रूप में लगा। इसके बाद श्वेता सहरावत (46) व आयुषी सोनी (38) ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। निचलेक्रम में नैन की (22) रनों की पारी से टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए। उत्तरप्रदेश के लिए अंजली सिंह व सोनम यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 32.4 ओवर में मात्र 81 रनों पर सिमट गई। 

    शोभा डोभाल ने सर्वाधिक (18) व एस गिरी ने (16) रनों का योगदान दिया। दिल्ली के लिए प्रिया मिश्रा ने तीन, मधु व आयुषी सोनी ने दो-दो विकेट चटकाए। दिल्ली ने 91 रनों से मुकाबले को जीत कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में बंगाल और मुंबई के बीच खेला गया। बंगाल ने पहले खेलते हुए ममता (42), रिचा (32) व अंकिता चक्रवर्ती के (31) रनों के योगदान से 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। मुंबई के लिए तनवी ने चार व जेआर पंवार ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कमजोर रही।

    मुंबई के बल्लेबाज मजबूत साझेदारी नहीं बना सके। जिसके चलते 46.2 ओवर में मुंबई 130 रनों पर सिमट गई। सयाली ने सर्वाधिक (20), एसके राउत ने (19) व आचल ने (16) रनों की पारी खेली। बंगाल के लिए प्रियंका सरकार ने तीन, पियाली व श्रेया ने दो-दो विकेट चटकाए। बंगाल ने 20 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

    यह भी पढ़ें: दून एसेज ने अनस इलेवन को हराया, घरेलू सत्र में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन

    यह भी पढ़ें: महिला अंडर 19 वनडे लीग में जीत के साथ दिल्ली और मुंबई सेमीफाइनल में