कांवड़ यात्रा के चलते किया गया Route Diversion... दिल्ली मार्ग पर जाने वाली बसों का वाया करनाल संचालन
कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली मार्ग पर जाने वाली परिवहन निगम की बसें शनिवार से नए मार्ग से दिल्ली जानी शुरू हो गईं। मौजूदा समय में मुजफ्फरनगर-मेरठ-मुरादनगर मार्ग पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण दून से दिल्ली की तरफ जाने वाली समस्त बसें व निजी वाहन सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से वाया यमुनानगर-करनाल-पानीपत होते हुए दिल्ली भेजे जा रहे। शाम केवल दून से जाने वाली बसों का मार्ग परिवर्तन था।

जागरण संवाददाता, देहरादून: कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली मार्ग पर जाने वाली परिवहन निगम की बसें शनिवार से नए मार्ग से दिल्ली जानी शुरू हो गईं। मौजूदा समय में मुजफ्फरनगर-मेरठ-मुरादनगर मार्ग पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण दून से दिल्ली की तरफ जाने वाली समस्त बसें व निजी वाहन सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से वाया यमुनानगर-करनाल-पानीपत होते हुए दिल्ली भेजे जा रहे।
शनिवार शाम को केवल दून से जाने वाली बसों का मार्ग परिवर्तन हुआ था, लेकिन बिजनौर मार्ग पर भीड़ बढ़ने से ऋषिकेश व हरिद्वार से रात्रि में जाने वाली बसें भी सहारनपुर एक्सप्रेस-वे होते हुए ही दिल्ली भेजी जाने लगी हैं। हालांकि, साधारण व वाल्वो बसों के किराए में ज्यादा अंतर नहीं आया है, लेकिन एसी बसों का किराया बढ़ गया है।
परिवर्तित मार्गों पर ही बस संचालन के आदेश
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से सभी डिपो के एजीएम को आदेश दिया गया है कि कांवड़ यात्रा के समय प्रशासन की ओर से परिवर्तित किए गए मार्गों पर ही बस संचालन किया जाए। अभी तक बसों को निर्धारित मार्ग दून-रुड़की-मेरठ होकर दिल्ली भेजा जा रहा था, लेकिन शनिवार से इस मार्ग का यातायात परिवर्तित कर दिया गया। इस कारण दिल्ली जाने वाली बसों को छुटमलपुर-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से यमुनानगर-करनाल होकर भेजा गया। पुराने मार्ग पर दून-दिल्ली की दूरी 258 किमी है, जबकि परिवर्तित मार्ग पर यह दूरी बढ़कर 307 किमी हो गई है।
दूरी में 49 किमी के अंतर आ गया है। हरिद्वार व ऋषिकेश डिपो से दिल्ली की तरफ जाने वाली बसें दोपहर तक बिजनौर होकर भेजी जा रही थीं लेकिन कांवड़ की भीड़ बढ़ने पर इन बसों का मार्ग भी वाया यमुनानगर-करनाल कर दिया गया।
अन्य शहरों का मार्ग भी बदला
दिल्ली समेत गुरुग्राम, जयपुर, फरीदाबाद, अलवर, आगरा जाने वाली बसें भी वाया करनाल संचालित की जा रही हैं। यह मार्ग परिवर्तन 15 जुलाई शिवरात्रि की रात तक लागू रहेगा। परिवर्तित मार्ग पर बढ़े किराये के साथ ही तकरीबन डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय भी लगेगा।
निजी वाहनों का मार्ग भी बदला
मुजफ्फरनगर-मेरठ-दिल्ली मार्ग पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर शनिवार शाम से पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले निजी वाहनों का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया। परिवहन निगम की बसों के साथ ही देहरादून से दिल्ली की तरफ जाने वाले निजी वाहनों को भी मोहंड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहारीगढ़-छुटमलपुर से सहारनपुर एक्सप्रेस-वे होकर यमुनानगर-करनाल की तरफ से जाने की सलाह दी।
दून-दिल्ली परिवहन निगम की बस का किराया
बस - पुराना किराया - नया किराया
साधारण - 420 रुपये - 430 रुपये
एसी जनरथ - 562 रुपये - 625 रुपये
एसी वाल्वो - 945 रुपये - 946 रुपये

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।