Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK Water Crisis: देहरादून में पानी के टैंकरों के लिए मचा हाहाकार, नोकझोंक के बाद मिल रहे टैंकर

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:10 AM (IST)

    देहरादून में आपदा के कारण पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से ठप है जिससे लगभग दो लाख लोग प्रभावित हैं। पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त होने से जल संस्थान टैंकरों से पानी पहुंचा रहा है लेकिन टैंकरों की कमी के कारण फिलिंग स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है। लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर टैंकर वितरण में भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    आपदा में नदी व स्रोतों से आने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण ठप है पेयजल आपूर्ति

    जागरण संवाददाता, देहरादून। आपदा में नदी व स्रोतों से शहर के लिए आने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण देहरादून में पांच दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है, जिससे करीब दो लाख की आबादी प्रभावित चल रही है।

    लोग जल संस्थान द्वारा मिलने वाले पानी के टैंकर पर निर्भर हैं। लेकिन, अब टैंकरों को लेकर भी हाहाकार मचने लगा है। कुछ इलाकों में टैंकर न पहुंचने से लोग जल संस्थान के फिलिंग स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। जहां पहले टैंकर मांगने के लिए उनकी जल संस्थान के कर्मचारियों से नोकझाेंक हो रही है और काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को टैैंकर प्राप्त हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार-मंगलवार मध्य रात को देहरादून में आई आपदा बांदल नदी से दिलाराम चौक आ रही पाइपलाइन अपने साथ बहा ले गई। शिखर फाल से शहंशाही और ग्लोगी फाल से पुरकुल जाने वाली पाइपलाइन को क्षति पहुंची।

    मकड़ैत, कार्लीगार्ड, केलाघाट और कोल्हूखेत स्रोत से निकली पाइपलाइन भी प्रभावित हुई, जिससे करीब दो लाख से अधिक की आबादी के बीच पेयजल आपूर्ति ठप है। बारिश थमने और मार्ग सुचारु होने के बाद बाद जल संस्थान ने पाइपलाइनों को पुनर्स्थापित करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन, पेयजल आपूर्ति सुचारु होने में अभी कुछ दिन का और समय लग सकता है। इस दौरान जल संस्थान शहरवासियों को पानी के टैंकर भेजकर आपूर्ति दे रहा है।

    जल संस्थान के पास सिर्फ पांच टैंकर

    पेयजल आपूर्ति से सर्वाधिक प्रभावित लोग जल संस्थान की उत्तर और दक्षिण शाखा में है। लेकिन उत्तर शाख के पास सिर्फ दो और दक्षिण के पास तीन पानी के टैंकर हैं। दो टैंकर रायपुर शाखा से लिए गये हैं।

    इसके अलावा करीब 200 से अधिक टैंकर जल संस्थान ने किराए पर ले रखे हैं। जल संस्थान दिन भर अलग-अलग इलाकों में टैंकरों के चक्कर लगवा कर लोगों को आपूर्ति भिजवा रहा है। दोनों शाखा क्षेत्रों में रोज करीब 500 से अधिक चक्कर लग रहे हैं। लेकिन, फिर भी लोग प्रभावित हैं

    पार्षद व जनप्रतिनिधियों पर आरोप

    जल संस्थान के टैंकर फिलिंग स्टेशन पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि टैंकर स्थानीय पार्षद व जनप्रतिनिधियों के इशारे पर इलाकों में बंट रहे हैं। वह जहां चाहते हैं, सिर्फ उन्हीं को टैंकर से पानी मिलता है, जिससे कई सारे परिवार प्रभावित हैं।

    अब ऐसे लोग फिलिंग स्टेशन में खुद पहुंचकर अपने-अपने इलाकों में टैंकर भिजवाने की गुहार लगा रहे हैं। फिलिंग स्टेशन में लोगों की संख्या अधिक हो जाने पर उन्हें लाइन लगानी पड़ रही है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आपदा के बाद क्षति के आकलन में जुटेगी टीम, CM धामी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश

    इन इलाकों की पेयजल आपूर्ति ठप

    आपदा से दिलाराम, झंडा बाजार, कालीदास रोड, इंदिरा विहार, पलटन बाजार, चकराता रोड, इसी रोड, ओल्ड डालनवाला, बकरालवाला, मालसी, दून विहार, नयागांव, आर्य नगर, साकेत कालोनी, डीएल रोड, पुरुकुल, चंद्रोटी, हाथी बड़कला, शहंशाही, पुराना राजपुर, डाकपट्टी, जाखन, बाडीगार्ड, अनारवाला, सिनोला, किरसाली, धोरण, कालागांव, वीर गब्बर सिंह बस्ती, बारीघाट, बामण गांव, खालागांव, भगवंतपुर, सलान गांव, उतड़ी गांव आदि इलाकों की पेयजल आपूर्ति ठप है।

    क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जल्द ही कुछ इलाकों में आपूर्ति शुरू होगी। टैंकरों की समस्या के लिए संबंधित शाखाओं को अधिक से अधिक टैंकर किराए पर लेने के निर्देश दिए गये हैं। ताकि हर प्रभावित को पेयजल आपूर्ति मिल सके। - धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, जल संस्थान।