Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी, देहरादून शहर जाम

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    पीएम मोदी की रैली से एक दिन पहले देहरादून में पुलिस और जिला प्रशासन ने रिहर्सल की। इस दौरान रूट डायवर्ट होने से घंटों शहर में जाम की स्थिति रही।

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को देहरादून में परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने एक दिन पूर्व सड़क पर रूट डायवर्ट की रिहर्सल कराई। इस रिहर्सल से पूरा शहर चकरघिन्नी में तब्दील गया। शहर में हर तरफ घंटों जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई।
    जिला प्रशासन द्वारा आज परेड ग्राउंड और ईसी रोड पर वनवे ट्रैफिक लागू किया गया है। जिससे राजपुर रोड पर मसूरी से आते हुए जाखन से घंटाघर तक जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाईयों ने कसी कमर
    पहली बार लगा इतना लंबे जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के प्रमुख मार्गों हरिद्वार रोड, ईसी रोड और न्यू रोड में भी वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।

    पढ़ें: पीएम मोदी की रैली को लेकर स्कूलों में छु्ट्टी करना गलत: किशोर
    स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
    आमजनों में स्कूली बच्चों को भी जाम के झाम की परेशानी झेलनी पड़ी। स्कूल से छुट्टी के बाद जैसे ही छात्र-छात्राएं अपने या स्कूल के वाहनों पर सड़क पर उतरे। उन्हें भी घंटों जाम का सामना करना पड़ा। ऐसे में लोग परेशान ज्यादा इस बात के लिए हैं कि रिहर्सल में शहर का यह हाल हो गया तो 27 दिसंबर को क्या होगा।

    पढ़ें: प्रधानमंत्री उत्तराखंड में हवा-हवाई दावा करने आ रहे हैं: हरीश रावत