Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में गौचर और चिन्यालीसौड़ का हेली किराया कम हुआ, अब सिर्फ इतने में कर पाएंगे सफर

    हेली सेवाओं का किराया एक हजार रुपये कम हो गया है। अब देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से गौचर का किराया 3500 रुपये और सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ का किराया 2500 रुपये कर दिया गया है। जानिए कहां से कहां तक के लिए किराया कम हुआ है।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 31 Jan 2022 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तराखंड में गौचर और चिन्यालीसौड़ का हेली किराया कम हुआ।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए संचालित हेली सेवाओं का किराया एक हजार रुपये कम हो गया है। अब देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से गौचर का किराया 3500 रुपये और सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ का किराया 2500 रुपये कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में उड़ान योजना के अंतर्गत हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड चिन्यालीसौड़ व गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन कर रहा है। सहस्रधारा से गौचर के लिए हेली सेवा सुबह सवा आठ बजे और दोपहर दो बजे चलती है। वहीं, गौचर से यह सेवा सुबह सवा नौ और दोपहर 2.50 बजे सहस्रधारा के लिए आती है। इसी प्रकार सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए ये सेवा सुबह साढ़े नौ और शाम साढ़े तीन बजे चलती है।

    वहीं चिन्यालीसौड़ से सुबह 10.05 और शाम 4.05 बजे यह हेली सेवा सहस्रधारा के लिए रवाना होती है। पहले गौचर के लिए किराया 4500 रुपये और चिन्यालीसौड़ के लिए किराया 3500 रुपये थे। इनमें अब हेरिटेज एविएशन ने एक हजार रुपये की कमी की है। हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि किराया कम करने से स्थानीय निवासियों और पर्यटक सस्ती हेली सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

    श्रेयसी ने भावी पीढ़ी में भरा जोश

    अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने सोशल बलूनी शूटिंग अकादमी पहुंचकर बच्चों को प्रेरित किया। अकादमी में आयोजित संवाद सत्र में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। एमडी विपिन बलूनी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्रेयसी का जीवन निशानेबाजी में करियर बनाने वालों केलिए प्रेरणा है। यह उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज नौटियाल, अकादमी के कोच अक्षय आनंद आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- बर्फ से ढकीं उत्तराखंड की पहाड़ियां, जन्नत में बदली मसूरी-धनोल्टी और जौनसार, तस्वीरों में देखें दिलकश नजारे