Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम धामी की पहल लाई रंग, अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी देहरादून-टनकपुर ट्रेन

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 11:10 AM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तराखंड में रेल सेवाओं पर चर्चा की। देहरादून और हरिद्वार स्टेशन आदर्श स्टेशन बनेंगे। देहरादून-टनकपुर ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। ऋषिकेश का पुराना स्टेशन बंद होगा और योग नगरी स्टेशन से संचालन होगा। मुख्यमंत्री ने रेल लाइन दोहरीकरण का खर्च केंद्र से वहन करने का आग्रह किया।

    Hero Image

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तराखंड में रेल सेवाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री की मांग पर रेलमंत्री ने कहा कि देहरादून व हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद कर योग नगरी रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में तीन बार किए जाने पर भी रेलमंत्री ने सहमति दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तराखंड में रेल सेवाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण कार्य का पूरा व्ययभार केंद्र सरकार वहन करे।

    रेलमंत्री ने कहा कि परीक्षण के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना से अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को भी जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करने व टनल के साथ-साथ सड़क का प्रावधान करने का अनुरोध रेल मंत्री से किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद कर इस भूमि के सभी अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित किए जाएं। कहा कि पुराना रेलवे स्टेशन बंद होने पर यदि योग नगरी रेलवे स्टेशन पर सुव्यवस्थित संचालन के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार इसमें सहयोग करेगी। रेल मंत्री ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: सीएम धामी का आदेश, दिवाली तक गड्ढा मुक्त करें शहरी क्षेत्रों की सड़कें