Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR में तेजी लाने के निर्देश, 31 दिसंबर तक हर विधानसभा में 50 प्रतिशत से अधिक मैपिंग अनिवार्य

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 11:40 AM (IST)

    देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसआईआर कार्यक्रम के तहत विधानसभावार चल रहे मैपिंग कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक विधान ...और पढ़ें

    Hero Image

    कलेक्ट्रेट में शनिवार को एसआईआर की समीक्षा बैठक लेते जिलाधिकारी सविन बंसल।- फोटो- सूवि

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद देहरादून में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत विधानसभावार चल रहे मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विधानसभाओं में मैपिंग कार्यों को तय समय-सीमा में तेज गति से पूरा किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम पचास प्रतिशत से अधिक मैपिंग लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। इससे मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हो सकेगा। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाना है।

    बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और फील्ड स्टाफ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और प्रगति की नियमित निगरानी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- कोहरे ने लगाया आसमान पर 'पहरा', देहरादून हवाई अड्डे पर सुबह 10 बजे तक कोई भी फ्लाइट नहीं कर पाई लैंड

    जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मैपिंग कार्य की दैनिक समीक्षा सुनिश्चित करें और यदि किसी प्रकार की समस्या या बाधा सामने आती है तो उसकी सूचना समय रहते जिला निर्वाचन कार्यालय को दी जाए।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरगिरि, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी. त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डयाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा जनपद के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।