Dehradun School Reopen: प्राथमिक कक्षाओं के लिए इस हफ्ते खुलेंगे दून के निजी स्कूल, जानें- किस स्कूल में क्या स्थिति
Dehradun School Reopen दून के अधिकांश निजी स्कूलों में भी पहली से पांचवीं कक्षा तक आफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए निजी स्कूलों ने अभिभावकों की सहमति लेनी शुरू कर दी है। हालांकि कई निजी स्कूल अब भी प्राथमिक के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाने पर अडिग हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun School Reopen करीब 19 माह बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में दून के अधिकांश निजी स्कूलों में भी पहली से पांचवीं कक्षा तक आफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए निजी स्कूलों ने अभिभावकों की सहमति लेनी शुरू कर दी है। हालांकि, कई निजी स्कूल अब भी प्राथमिक के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाने पर अडिग हैं। वह फिलहाल सिर्फ आनलाइन कक्षा ही चलाएंगे।
राज्य सरकार की अनुमति के बाद प्रदेश के 12,816 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 22 सितंबर से ही भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन चल रहा है। करीब 80 फीसद छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं, सीबीएसई और सीआइएससीई से संबद्ध निजी स्कूलों में आनलाइन अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। अब परीक्षा संपन्न होने के बाद निजी स्कूलों ने भी प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए अभिभावकों की सहमति लेना शुरू कर दिया है। वहीं, दून के 11 केंद्रीय विद्यालय और कुछ प्रतिष्ठित निजी स्कूल अर्द्धवार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद सितंबर के अंतिम हफ्ते में खुल चुके हैं।
किस स्कूल में क्या स्थिति
द टोंस ब्रिज स्कूल, जसवंत माडर्न स्कूल, संत कबीर, पाइन हाल, द एशियन स्कूल, स्कालर्स होम्स स्कूल अक्टूबर के पहले सप्ताह में अभिभावकों के साथ बैठक करेंगे। ये स्कूल एक से दस अक्टूबर के बीच खुल सकते हैं। समरवैली, सेंट ज्यूड्स, दून इंटरनेशनल समेत कुछ अन्य स्कूलों ने प्राथमिक कक्षाओं की आफलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। वहीं, कान्वेंट आफ जीजस एंड मेरी, सेंट जोजफ्स, कैंब्रियन हाल, ब्राइटलैंड्स, एन मेरी समेत कुछ प्रतिष्ठित स्कूल फिलहाल प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाएंगे।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: जिला अस्पताल में इंटर्न चिकित्सक का उत्पीड़न, अस्पताल प्रबंधन को दी लिखित शिकायत
एसजीआरआर के स्कूल भी खुलेंगे
दून में एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के सभी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के ओएसडी विनय मोहन थपलियाल ने बताया कि स्कूल अपने स्तर पर प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने से पहले अभिभावकों की राय और छात्रों का रुझान ले रहे हैं। अभिभावकों की सहमति मिलते ही स्कूल खुल जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।