Dehradun News: जिला अस्पताल में इंटर्न चिकित्सक का उत्पीड़न, अस्पताल प्रबंधन को दी लिखित शिकायत
एक इंटर्न चिकित्सक के शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का मामला आया है। इंटर्न ने अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक पर उत्पीड़न का आरोप लगा अस्पताल प्रबंधन से इसकी लिखित शिकायत की है। अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में एक इंटर्न चिकित्सक के शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का मामला आया है। इंटर्न ने अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक पर उत्पीड़न का आरोप लगा अस्पताल प्रबंधन से इसकी लिखित शिकायत की है। अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है। चिकित्सक पर इससे पहले भी शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। इसकी जांच भी कराई गई, पर उच्चाधिकारियों ने मामला रफा-दफा कर दिया।
बीएएमएस इंटर्न ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक उनका मानसिक और शारीरिक रूप उत्पीड़न करते आ रहे हैं, जिसका इंटर्न उसने कई बार विरोध भी किया। उनके खिलाफ शिकायत करने में वह हिचक रही थी। पर उन्होंने अपनी हरकत बंद नहीं की है। आरोप है कि वरिष्ठ चिकित्सक कई बार उसे फोन काल भी करते हैं। यही नहीं अपने कमरे पर आने के लिए भी कहते हैं। उसे कई बार गलत ढंग से छुआ भी।
इससे तंग आकर अब उसने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत कर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इन वरिष्ठ चिकित्सक पर पहले भी एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लग चुका है। तब भी मामले की जांच बैठाई गई थी। पर बाद में मामला डंप कर दिया गया और किसी पर भी कोई कार्वाई नहीं हुआ। अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. शिखा जंगपांगी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। डा. जंगपांगी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसमें निश्चित ही कार्वाई की जाएगी। वहीं आरोपित चिकित्सक इंटर्न इंचार्ज भी हैं, जिससे उन्हें हटाया जा रहा है।
ग्रूटा ने सीएम के समक्ष उठाया अंब्रेला एक्ट का मामला
गढ़वाल विवि शिक्षक एसोसिएशन (ग्रूटा) के महामंत्री डा. डीके त्यागी के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से राज्य सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। मुख्य रूप से अंब्रेला एक्ट के प्रविधानों और आगामी छह माह तक वेतन आदि के लिए बजट की व्यवस्था पर चर्चा हुई। डा. त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जल्द ही बजट अवमुक्त करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में एसजीआरआर पीजी कालेज से डा. एचवी पंत, डा. संदीप नेगी, डीबीएस पीजी कालेज से डा. रुपेश त्यागी, डीएवी पीजी कालेज से डा. एचबीएस रंधावा व डा. राजेश पाल उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।