देहरादून में आपदा की भेंट चढ़ गईं आठ सड़कें, आवागमन में परेशानी का सामना कर रहे स्थानीय लोग
देहरादून में लगातार बारिश के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे यातायात बाधित है। जौनसार बावर क्षेत्र में सड़कों के टूटने से लोगों को परेशानी हो रही है। कोठा बैंड पंजिया मोटर मार्ग पर भूस्खलन से सड़क टूट गई है। ग्रामीणों ने विभाग से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

संवाद सूत्र, साहिया। लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र की कई सड़कें बदहाल हैं। इससे यात्रा में खतरे बढ़ गए हैं। जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में बारिश के चलते सड़कों के टूटने का सिलसिला जारी है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के कोठा बैंड पंजिया मोटर मार्ग, कोठा बैंड चन्दोऊ सैज मोटर मार्ग, कोठा बैंड उभरेऊ मोटर मार्ग, शंभू की चौकी पंजिया बनसार मोटर मार्ग, अलसी सकनी मोटर मार्ग, देऊ धोईरा, पंजिटीलानी खमरौली चिबोऊ मोटर मार्ग, सैंसा पणायसा मोटर मार्ग आदि पर भारी मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है। लोग खतरे के बावजूद यात्रा को मजबूर हैं।
कोठा बैंड पंजिया मोटर मार्ग के किलोमीटर 11 पर भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को तीन दिन पहले इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। वाहन चालकों का कहना है कि सड़क नीचे से खोखली हो चुकी है, जो कभी भी ध्वस्त हो सकती है।
यदि समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो हादसा हो सकता है। क्षेत्र के ग्रामीण सुरेंद्र सिंह चौहान, अतर सिंह चौहान, बलवीर सिंह चौहान, सूरत सिंह चौहान, अजब सिंह बिष्ट, सरदार सिंह चौहान, अमर सिंह तोमर, विरेंद्र सिंह विष्ट, मातबर सिंह पंवार, रणवीर सिंह तोमर आदि का कहना कि पीएमजीएसवाई कालसी के अधीन मोटर मार्गों की हालत दयनीय हो चुकी है।
उधर, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि मार्ग यातायात के लिए सुचारू किया गया है। क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक कराने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun Cloud Burst: मसूरी के माल रोड पर सन्नाटा, दून के पर्यटन स्थल भी सूने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।