Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:43 PM (IST)
उत्तराखंड के 692 राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर से शुरू हो गए हैं अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। प्रधानाचार्य सीमित विभागीय पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच ने इस फैसले का स्वागत किया है जिससे दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश के 692 राजकीय इंटर कॉलेजों को शीघ्र प्रधानाचार्य मिल सकेंगे। राज्य लोक सेवा आयोग ने अनुपूरक विज्ञापन जारी कर प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए सीमित विभागीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। उधर, प्रधानाचार्य सीमित विभागीय पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच ने भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को अनुपूरक विज्ञापन जारी किया गया। इसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर से प्रारंभ होंगे। 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आवेदन पत्र की प्रविष्टियों में संशोधन अथवा परिवर्तन के लिए समय दिया गया है।
यह भी बताया गया कि 11 मार्च, 2024 को पूर्व प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उनकी आयु और अनिवार्य अर्हकारी सेवा की गणना एक जुलाई, 2024 ही रहेगी।
उधर, प्रधानाचार्य सीमित विभागीय पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच के प्रांतीय महासचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि राज्य के 692 दुर्गम राजकीय इंटर कालेजों को इस परीक्षा के बाद स्थायी प्रधानाचार्य मिल पाएंगे।
लगभग 15 हजार एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1385 में से 1208 से प्रधानाचार्य पद और 910 में से 830 हाईस्कूल प्रधानाध्यापक पद रिक्त हैं। जबकि पदोन्नति प्रक्रिया लंबी होने और सेवानिवृत्ति की वजह से आगामी वर्षों में भी सैकड़ों पद खाली रहेंगे।
इस स्थिति में सीधी विभागीय परीक्षा ही स्थायी समाधान है। मंच के प्रांतीय संयोजक बृजेश पंवार ने कहा कि पदोन्नति विवाद उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने से हाईस्कूल प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति भी अटकी है।
ऐसे में सरकार की ओर से परीक्षा की प्रतिस्पर्धी व्यवस्था से रिक्त पद शीघ्र भरे जा सकेंगे। धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडे, अनिल राणा, जवाहर मुकेश, आकाश चौहान, द्वारिका प्रसाद पुरोहित शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- गहने साफ करने के नाम पर सोना चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन गुर्गे पकड़े
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।