Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहने साफ करने के नाम पर सोना चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन गुर्गे पकड़े

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    उत्तरकाशी पुलिस ने पुराने गहनों की सफाई के नाम पर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर अभियुक्त घर-घर जाकर लोगों से गहने साफ करने के बहाने धोखाधड़ी करते थे। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से घटना के कुछ ही घंटों में चोरी का खुलासा कर दिया।

    Hero Image
    पुराने गहनों की सफाई के नाम पर सोना चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन धरे। जागरण

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी । पुराने गहनों की सफाई के नाम पर सोना चाेरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियुक्त घर-घर जाकर बेहद शातिर ढंग से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चोरी को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने पुलिस टीम की सफलता पर पांच हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया कि मातली निवासी गौरव रावत ने कोतवाली उत्तरकाशी में दी लिखित तहरीर में बताया था कि गत गुरुवार को उनकी मां घर पर अकेली थी, इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर पर आकर पुराने गहनों की साफ-सफाई करने के नाम पर उनकी माता के साथ धोखाधड़ी कर सोने के गहनों की चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया।

    पुलिस ने खंगाले CCTV

    मामले की गंभीरता पर एसपी सरिता डोबाल के निर्देश पर इस मामले में कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिरों से जानकारी जुटाई और चोरी की घटना के महज 2 से 3 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया।

    गत गुरुवार को ही उत्तरकाशी बस अड्डे के पास एक होटल से अभियुक्त पवन सोनी निवासी कोल बड़ा पोस्ट आफिस मेहरमा गौंडा झारखंड, खंतर मंडल निवासी पांच नंबर सीज मदारीचक मनोहरपुर मनिहारी कटिहार बिहार तथा संजय कुमार निवासी जमुनिया तुलसीपुर भागलपुर बिहार को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी उम्र 34 से 39 साल के मध्य है, इनके पास से चोरी में प्रयुक्त कैमिकल व अन्य सामग्री बरामद की गयी।