Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा खराब मौसम के कारण बाधित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2019 08:49 PM (IST)

    देहरादून- पिथौरागढ़ हवाई सेवा में मौसम ने खलल डाला है। सेवा पिछले एक सप्ताह से बाधित है। एयरपोर्ट अथॉरिटी मौसम अनुकूल होते ही सेवा बहाल करने की बात कह रही है।

    देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा खराब मौसम के कारण बाधित

    ऋषिकेश, जेएनएन। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रतिदिन संचालित होने वाली देहरादून- पिथौरागढ़ हवाई सेवा में मौसम ने खलल डाला है। सेवा पिछले एक सप्ताह से बाधित है। एयरपोर्ट अथॉरिटी मौसम अनुकूल होते ही सेवा बहाल करने की बात कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रतिदिन देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच नियमित हवाई सेवा संचालित होती है। प्रात: 10:00 बजे यह सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचती है और 10:25 बजे यह सेवा पिथौरागढ़ के लिए रवाना होती है। पिछले कुछ दिनों से यह हवाई सेवा बाधित है। प्रतिदिन देहरादून और पिथौरागढ़ के मध्य हवाई मार्ग से यात्र करने वाले लोग सेवा बाधित होने से परेशान हैं।

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य र¨वद्र बेलवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहायक प्रबंधक सुमित कुमार से जानकारी मांगी थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से देहरादून पिथौरागढ़ सेवा बाधित है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि हफ्ते के पहले दो दिन तकनीकी खामी के कारण यह सेवा बाधित रही। वर्तमान में मौसम की खराबी के चलते सेवा बाधित है। मौसम ठीक होते ही एयरलाइंस के द्वारा बहाल कर दिया जाएगा।

    हर्रावाला स्टेशन के लिए लगाया गया साइन बोर्ड

    हर्रावाला में मुख्य सड़क से रेलवे स्टेशन तक साइन बोर्ड लगा दिया गया है। रविवार तक मुख्य सड़के से लेकर स्टेशन के लिए एक भी साइन बोर्ड नहीं लगा था। इसके चलते यात्री रास्ता भटक रहे थे। आपके प्रिय अखबार दैनिक जागरण ने यात्रियों की इस समस्या को सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने सोमवार शाम तक स्टेशन तक बोर्ड लगवा दिए। देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते दस नवंबर से सात फरवरी तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है।

    यह भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग शुरू, 90 दिन के लिए थमे ट्रेनों के पहिये

    ऐसे में शताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन हर्रावाला स्टेशन से संचालित हो रही हैं। दोनों ही ट्रेनें वीआइपी श्रेणी में शामिल हैं। हर्रावाला स्टेशन पर अब आवाजाही भी बढ़ गई है। स्टेशन पर सुविधाओं की कमी के चलते यात्रियों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से उचित जगहों पर साइन बोर्ड नहीं होने के कारण यात्रियों की रास्ता भटकने की शिकायतें लगातार आ रही थीं।

    यह भी पढ़ें: राप्तीगंगा से नजीबाबाद और योगा एक्सप्रेस मेरठ से चलेगी

     

    comedy show banner
    comedy show banner