Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राप्तीगंगा से नजीबाबाद और योगा एक्सप्रेस मेरठ से चलेगी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 04 Nov 2019 12:45 PM (IST)

    दून में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते सात नवंबर से आठ फरवरी तक जहां कई ट्रेन रद कर दी गई हैं वहीं कुछ ट्रेनों के चलने के प्रारंभिक स्टेशन में भी बदलाव किया गया है।

    राप्तीगंगा से नजीबाबाद और योगा एक्सप्रेस मेरठ से चलेगी

    देहरादून, जेएनएन। दून में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते सात नवंबर से आठ फरवरी तक जहां कई ट्रेन रद कर दी गई हैं, वहीं कुछ ट्रेनों के चलने के प्रारंभिक स्टेशन में भी बदलाव किया गया है। अहमदाबाद मेल मेरठ, दून गोरखपुर (राप्तीगंगा) और दून- मुजफ्फरपुर नजीबाबाद से संचालित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्सर-हरिद्वार रेलखंड पर पिछले दिनों दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से रेलयात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ा था। अब देहरादून में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते करीब तीन महीने फिर यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। ज्यादा परेशानी देहरादून के यात्रियों को होगी, उन्हें ट्रेन पकड़ने हरिद्वार और दूसरे स्टेशन आना पड़ेगा। रेलवे पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 24 दिसंबर तक देहरादून की जगह हर्रावाला, 25 दिसंबर से हरिद्वार, 12402 नंदादेवी 10 नवंबर से 24 दिसंबर तक हर्रावाला से चलेगी। इसके अलावा 15006 देहरादून- गोरखपुर 12 नवंबर से नजीबाबाद, जबकि 11 फरवरी से हरिद्वार से चलेगी। 15002 देहरादून- मुजफ्फरपुर 16 नवंबर से नजीबाबाद, आठ फरवरी से हरिद्वार से चलेगी। 14609 ऋषिकेश- माता वैष्णोदेवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस और 24887 ऋषिकेश -बाड़मेर चार दिसंबर से तीन फरवरी तक हरिद्वार से चलेंगी। देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस भी सात नवंबर से आठ फरवरी तक हरिद्वार से ही संचालित होगी। 

    मसूरी एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें 10 नवंबर से रद

    मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून- वाराणसी जनता एक्सप्रेस और दून-अमृतसर लाहौरी 10 नवंबर से 8 फरवरी तक रद रहेगी। इसके अलावा देहरादून- नई दिल्ली जनशताब्दी 11 नवंबर से नौ फरवरी तक रद रहेगी। 

    पीएस रवि (मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, हरिद्वार) का कहना है कि दून में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते मसूरी, जनता, लाहौरी, जनशताब्दी आदि ट्रेनें रद की गईं हैं। वहीं राप्तीगंगा, दून- मुजफ्फरपुर आदि कुछ ट्रेनों के चलने के आरंभिक स्टेशन में बदलाव किया गया है।

     यह भी पढ़ें: नंदादेवी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस री-शेड्यूल, पढ़िए पूरी खबर

     

    comedy show banner
    comedy show banner