Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Election के दोनों चरणों में 69.16 प्रतिशत मतदान, यह जिला रहा अव्वल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:39 AM (IST)

    देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है। इस बार कुल 69.16% मतदान हुआ जिसमें महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया। ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा और अल्मोड़ा में सबसे कम मतदान हुआ। 31 जुलाई को मतगणना होगी। 66418 पदों में से केवल 11082 पदों के लिए मतदान हुआ क्योंकि 22429 प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए।

    Hero Image
    पिछले पंचायत चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान में 0.43 प्रतिशत की मामूली गिरावट। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को द्वितीय चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही मतदान प्रक्रिया भी पूरी हो गई। इस बार प्रतिकूल मौसम के बावजूद मतदाताओं ने मताधिकार को लेकर उत्साह दिखाया। दोनों चरणों में चली मतदान प्रक्रिया में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और 74.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार का कुल मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 में हुए पंचायत चुनाव के मुकाबले 0.43 प्रतिशत कम है। तब मतदान प्रतिशत 69.59 प्रतिशत रहा था।

    पिछले चुनाव की भांति इस बार भी ऊधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 83.21 प्रतिशत और अल्मोड़ा में सबसे कम 59.83 प्रतिशत मतदान हुआ। 31 जुलाई को सभी ब्लाक मुख्यालयों में मतगणना प्रारंभ होगी।

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 66,418 पदों पर चुनाव के लिए मतदान होना था, लेकिन केवल 11,082 पदों के लिए ही 24 जुलाई व 28 जुलाई को मतदान हुआ। कारण यह कि 22,429 प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि शेष पद रिक्त हैं।

    मतदान के पहले चरण में 68 और द्वितीय चरण में 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पंचायत चुनाव में मतदान के ओवरआल आंकड़े जारी किए। इस बार कुल मतदान प्रतिशत 69.16 प्रतिशत रहा। मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियां संबंधित विकासखंडों में बनाए गए स्ट्रांग रूप में जमा हो गई हैं।

    दोनों चरणों में जिलेवार कुल मतदान (मतदान प्रतिशत में) 

    जिला मतदान
    अल्मोड़ा 59.73
    यूएस नगर 83.21
    चंपावत 67.95
    नैनीताल 74.25
    पिथौरागढ़ 64.36
    बागेश्वर 63.11
    उत्तरकाशी 78.81
    चमोली 64.90
    टिहरी 60.11
    देहरादून 77.83
    पौड़ी 61.25
    रूद्रप्रयाग 62.98

    पंचायतों में खाली रह गए पद 

    • ग्राम पंचायत सदस्य - 32,886
    • ग्राम प्रधान - 19
    • क्षेत्र पंचायत सदस्य - 02