Dehradun Top News: यहां पढ़ें देहरादून की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में
Dehradun Top News देहरादून जनपद में सुबह से लेकर शाम तक कई खबरें होती हैं। इनमें से कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो दिनभर चर्चाओं में रहती हैं। आइए जानते हैं आज शुक्रवार को देहरादून की प्रमुख खबरें।

जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून जिले में दिनभर की कई खबरें निकल सामने आती हैं। इनमें से कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो सुर्खियां बन जाती हैं। आज शुक्रवार को हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खबरें लेकर आए हैं, जो दिनभर चर्चाओं में रहीं।
1 मुख्यमंत्री धामी ने 1064 वेब एप को किया लांच
उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी पहल की शुरुआत की है। भ्रष्टाचार की शिकायतों को दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को आम जनता के लिए 1064 वेब एप को लांच किया।
2 समूह ग के 916 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के तहत 13 विभागों में रिक्त 916 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। एक दो दिन के भीतर परीक्षा में शामिल समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व ओएमआर शीट की स्केन प्रति आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी।
3 जमीन बेचने के नाम पर दोस्तों ने लगाया 24 लाख का चूना
ऋषिकेश के एक निजी इंस्टीट्यूट समूह में निदेशक के पद पर तैनात एक व्यक्ति को उनके ही तीन दोस्तों जमीन बेचने के नाम पर 24 लाख का चूना लगा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
4 राजपत्रित अधिकारी बताकर 16 लाख रुपये ठगे
रायवाला में स्वयं को सचिवालय में तैनात राजपत्रित अधिकारी बताकर पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर रायवाला निवासी एक व्यक्ति से 16 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें कथित राजपत्रित अधिकारी व चार अन्य लोग शामिल हैं।
5 शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र हटाने की मांग को लेकर डीएम से मिले
शीशमबाड़ा सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को अंयत्र शिफ्ट कराने की मांग को लेकर विधायक सहदेव पुंडीर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार से मिले। विधायक ने डीएम को प्लांट को जल्द अंयत्र शिफ्ट करने को कहा।
6 नौ विकेट से जीत के साथ अभिमन्यु एकेडमी फाइनल में
छठे नवनीश खंडूड़ी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ने निंबस क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताबी दौर में जगह बनाई।
7 उत्तराखंड में कोरोना के चार नए मामले, नौ मरीज भी हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में अब कोरोना के मामलों में काफी कमी आ गई है। आज प्रदेश में कोरोना के चार नए मामले आए हैं। वहीं, नौ मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 164 है। किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।