देहरादून: डीएम ने मारा छापा तो मतदेय स्थलों से गायब मिले तीन बीएलओ, कारण बताओ नोटिस
जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार पहले ही यह निर्देश जारी कर चुके थे कि सभी बीएलओ ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसकी तस्दीक भी जिलाधिकारी ने स्वयं की और विभिन्न मतदेय स्थलों पर छापा मारा। इस दौरान तीन स्थलों पर बीएलओ नदारद पाए गए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जिले के 1873 मतदेय स्थलों पर नए मतदाता बनाने का दो दिवसीय विशेष अभियान शनिवार से शुरू हो गया। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार पहले ही यह निर्देश जारी कर चुके थे कि सभी बीएलओ ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसकी तस्दीक भी जिलाधिकारी ने स्वयं की और विभिन्न मतदेय स्थलों पर छापा मारा। इस दौरान तीन स्थलों पर बीएलओ नदारद पाए गए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
शनिवार को की गई छापेमारी में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने पाया कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र में लाडपुर पंचायत घर की बीएलओ रेखा रावत, ब्लाक सभागार रायपुर की बीएलओ नीता मठवाल व राजकीय इंटर कालेज नालापानी की बीएलओ संगीता राणा मौके से नदारद हैं। तीनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इसके अलावा उन्होंने जीजीआइसी राजपुर रोड, मंगला देवी इंटर कालेज व ईसी रोड के मतदेय स्थलों पर मतदाता बनने के लिए बेहद कम संख्या में पहुंचे व्यक्तियों का भी संज्ञान लिया।
संबंधित बीएलओ को निर्देश दिए गए कि वह पात्र व्यक्तियों से संपर्क कर उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के तहत दो लाख नए मतदाता जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। सभी उपजिलाधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करें और ड्यूटी से गायब या लापरवाह बीएलओ पर कार्रवाई करें। निरीक्षण में सहायक निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत आदि शामिल रहे।
उद्यान विभाग में खाली पदों को भरने की मांग
उद्यान सहायक प्रशिक्षित संघ ने काबीना मंत्री सुबोध उनियाल से विभाग में रिक्त पड़े खाली पदों को भरने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया जनवरी 2021 में काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने बयान जारी कर कहा था। वह विभाग में रिक्त पड़े विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे। चुनावी वक्त आ गया है, लेकिन भर्ती प्रक्रिया को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।